IND vs NZ Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट जबसे शुरू हुआ है, तभी से दुबई की पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग चुनी और टीम को बढ़िया शुरुआत भी मिल गई थी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने ऐसा फिरकी का जादू चलाया कि मात्र 3 ओवरों के भीतर पिछड़ रही भारतीय टीम ने मैच पर शिकंजा कस लिया था. यहां देखिए कैसे चक्रवर्ती ने विल यंग और कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को ढेर किया.

वरुण चक्रवर्ती की 'मिस्ट्री' गेंद

न्यूजीलैंड ने 7.4 ओवर के खेल में बिना विकेट गंवाए 57 रन बना लिए थे. 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई. चक्रवर्ती ने विल यंग को LBW आउट किया, जिन्होंने 15 रन बनाए. यह टूर्नामेंट में चक्रवर्ती का कुल 8वां विकेट भी है. गेंद सीधी पैड पर जा लगी और अंपायर ने भी उंगली उठाने में जरा भी देर नहीं लगाई.

कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को किया क्लीन बोल्ड

रचिन रवींद्र अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज सिद्ध हुए हैं. भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में वो केवल 6 रन बना पाए थे, लेकिन फाइनल में उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग रणनीति अपनाई. रवींद्र ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट्स लगा रहे थे, 28 गेंद में 37 रन जड़ चुके थे. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का भी लगाया, लेकिन 11वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने गुगली गेंद पर उन्हें चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया.

कुलदीप का कहर यहीं समाप्त नहीं हुआ क्योंकि रवींद्र को आउट करने के 13 गेंद बाद ही उन्होंने न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी और घातक बल्लेबाज यानी केन विलियमसन को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. विलियमसन ने केवल 11 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:

'अबे इधर आ...', ड्रिंक ब्रेक में रोहित शर्मा ने लगाई शुभमन गिल को फटकार, जानें क्यों आया कप्तान को गुस्सा