India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का फाइनल मैच आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में सभी मैच दुबई में ही खेल रही है. विदेश के कई पूर्व क्रिकेटर्स इसको लेकर बोल चुके हैं कि टीम इंडिया को एक ही स्टेडियम में खेलने का लाभ मिला है, जबकि अन्य टीमों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ा. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले आंकड़ों के साथ एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया कि अन्य टीमों को टूर्नामेंट के दौरान ट्रेवल करना पड़ा जबकि भारत को नहीं.

जुनैद ने अपने पोस्ट में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल टूर्नामेंट में भारत की सफलता के पीछे एक बड़ा कारक रहा है. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को भारत की तुलना में कितनी यात्रा करनी पड़ी है.

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान किसने कितना सफर तय किया. उन्होंने दावा किया कि न्यूजीलैंड ने 7,150 किलोमीटर और साउथ अफ्रीका ने 3.286 किलोमीटर का सफर तय किया है जबकि भारत ने कोई सफर नहीं किया.'

अश्विन ने दिया जवाब

आर अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन लोगों को जवाब दिया था जो भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक ही स्टेडियम में खेलने को लेकर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका 2009 में एक ही ग्राउंड पर खेली थी, वो तो क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी. ऐसा नहीं कहना चाहिए कि भारत को एक ही ग्राउंड पर खेलने का बहुत फायदा मिला, जबकि रोहित शर्मा एंड टीम ने अच्छा खेल खेला है.