धर्मशाला: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉ़स जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारत ने हार्दिक पांड्या को पदार्पण का मौका दिया है.
न्यूजीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी को आराम देने का फैसला किया है.
टीमें:
# भारत: एमएस धोनी, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, विराटट कोहली, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, उमेश यादव
# न्यूज़ीलैंड: केन विलियमसन, कॉरी एंडरसन, ब्रेसवेल, डेविच, गुप्टिल, टॉम लेथम, जिमी निशाम, ल्यूक रॉन्ची, मैट सैंटनर, साउदी, टेलर, वाटलिंग.