IND vs NED LIVE Score: भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने लिया विकेट

India vs Netherlands LIVE Score: यहां आपको भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

एबीपी लाइव Last Updated: 12 Nov 2023 09:33 PM
IND vs NED LIVE Score: भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया

भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया है. डच टीम के सामने 411 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 47.5 ओवर में 250 रनों पर सिमट गई. नीदरलैंड्स के आखिरी बल्लेबाज को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आउट किया. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक जड़ा. भारत के 410 रनों के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 रनों पर सिमट गई. नीदरलैंड्स के लिए तेजा निदामनुरू ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 54 रन बनाए. बारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली.

IND vs NED LIVE Score: जसप्रीत बुमराह को मिली दूसरी कामयाबी

जसप्रीत बुमराह ने नीदरलैंड्स को नौवां झटका दिया. जसप्रीत बुमराह ने आर्यन दत्त को आउट किया. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 47 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन है. 

IND vs NED LIVE Score: रवीन्द्र जडेजा ने डच टीम को दिया आठवां झटका

रवीन्द्र जडेजा ने वान डर मर्व को आउट किया. वान डर मर्व ने 8 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 46 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन है. नीदरलैंड्स को आखिरी 36 गेंदों पर जीत के लिए 185 रन बनाने होंगे.

IND vs NED LIVE Score: कुलदीप यादव ने वान बीक को किया बोल्ड

नीदरलैंड्स को सातवां झटका लगा है. कुलदीप यादव ने वान बीक को बोल्ड आउट किया. इस तरह कुलदीप यादव को दूसरी कामयाबी मिली. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 7 विकेट पर 208 रन है.

IND vs NED LIVE Score: नीदरलैंड्स का स्कोर 6 विकेट पर 190 रन

नीदरलैंड्स का स्कोर 40 ओवर के बाद 6 विकेट पर 190 रन है. यानि, डच टीम को जीत के लिए आखिरी 10 ओवरों में 221 रनों की दरकार है. इस वक्त तेजा निदामनुरू और लोगान वान वीक क्रीज पर हैं.

IND vs NED LIVE Score: मोहम्मद सिराज ने एंगलब्रंट को किया बोल्ड

मोहम्मद सिराज ने नीदरलैंड्स को छठा झटका दिया. एंगलब्रंट 80 गेंदों पर 45 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 37.4 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन है.

IND vs NED LIVE Score: नीदरलैंड्स को लगा पांचवा झटका

नीदरलैंड्स का पांचवा बल्लेबाज आउट हो गया है. जसप्रीत बुमराह ने बेस डी लीडे को बोल्ड आउट किया. बेस डी लीडे ने 21 गेंदों पर 12 रन बनाए. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 32 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन है.


 

IND vs NED LIVE Score: विराट कोहली को मिली कामयाबी

विराट कोहली ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दम दिखाया. भारतीय दिग्गज ने स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया. यह विराट कोहली के वनडे करियर की पांचवीं विकेट है. वहीं, अब नीदरलैंड्स का स्कोर 26 ओवर के बाद 4 विकेट पर 119 रन है. इस वक्त डच टीम के लिए एंगलब्रंट और बेस डी लीडे क्रीज पर हैं.

IND vs NED LIVE Score: स्कॉट एडवर्ड्स और एंगलब्रंट क्रीज पर

नीदरलैंड्स का स्कोर 22 ओवर के बाद 3 विकेट पर 91 रन है. डच टीम के लिए स्कॉट एडवर्ड्स और एंगलब्रंट क्रीज पर हैं. स्कॉट एडवर्ड्स ने 22 गेंदों पर 11 रन बनाए हैं. जबकि एंगलब्रंट 33 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 45 गेंदों पर 21 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

IND vs NED LIVE Score: रवीन्द्र जडेजा ने मैक्स औडेड को किया आउट

रवीन्द्र जडेजा ने नीदरलैंड्स को तीसरा झटका दिया. मैक्स औडेड रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. मैक्स औडेड ने 42 गेंदों पर 30 रन बनाए. नीदरलैंड्स का स्कोर 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन है.

IND vs NED LIVE Score: कुलदीप यादव ने कॉलिन एकरनमैन को किया आउट

टीम इंडिया को दूसरी कामयाबी मिल गई है. कुलदीप यादव ने कॉलिन एकरमैन को आउट किया. इस तरह डच टीम को दूसरा झटका लगा है. नीदरलैंड्स का स्कोर 12.3 ओवर में 2 विकेट पर 66 रन है. कॉलिन एकरमैन की जगह एंगलब्रंट बल्लेबाजी करने आए हैं.

IND vs NED LIVE Score: आसानी से रन बना रहे हैं एकरमैन और औडेड

नीदरलैंड्स का स्कोर 12 ओवर के बाद 1 विकेट पर 66 रन है. कॉलिन एकरमैन 31 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, मैक्स औडेड ने 36 गेंदों पर 27 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 63 गेंदों पर 61 रनों की पार्टनपशिप हुई है.

IND vs NED LIVE Score: कॉलिन एकरमैन और मैक्स औडेड ने बदले गियर

नीदरलैंड्स के बल्लेबाजी धीमी शुरूआत के बाद तेजी से रन बना रहे हैं. नीदरलैंड्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 1 विकेट पर 50 रन है. कॉलिन एकरमैन 18 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मैक्स औडेड ने 25 गेंदों पर 15 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 42 गेंदों पर 46 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

IND vs NED LIVE Score: नीदरलैंड्स की धीमी शुरूआत

नीदरलैंड्स का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 17 रन है. इस वक्त कॉलिन एकरमैन और मैक्स औडेड क्रीज पर हैं. मैक्स औडेड ने 21 गेंदों पर 12 रन बनाए हैं. जबकि कॉलिन एकरमैन 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए मोहम्मद सिराज को 1 कामयाबी मिली है.

IND vs NED LIVE Score: मोहम्मद सिराज ने वेस्ली बरेसी को किया आउट

नीदरलैंड्स को पहला झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने वेस्ली बरेसी को आउट किया. वेस्ली बरेसी ने 5 गेंदों पर 4 रन बनाए. नीदरलैंड्स का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 5 रन है.

IND vs NED LIVE Score: पहले ओवर में बने 5 रन

नीदरलैंड्स के ओपनर वेस्ली बरेसी और मैक्स औडेड ने पहले ओवर में 5 रन जोड़े. वहीं, भारत के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने डाला. वेस्ली बरेसी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मैक्स औडेड ने 1 रन बनाए हैं.

नीदरलैंड्स के ओपनर क्रीज औडेड और बरेसी क्रीज पर

भारत के 410 रनों के जवाब में नीदरलैंड्स की पारी का आगाज हो गया है. नीदरलैंड्स के ओपनर मैक्स औडेड और वेस्ली बरेसी क्रीज पर हैं. वहीं, भारत के लिए जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डाल रहे हैं.

IND vs NED 1st Innings Highlights: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 411 का लक्ष्य

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर (नाबाद 128) और केएल राहुल (102) ने शतक जड़े. वर्ल्ड कप में भारत का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर हो गया है. इससे पहले शुभमन गिल 51, रोहित शर्मा 61 और विराट कोहली 51 ने अर्धशतक जड़े. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत के टॉप 5 खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. केएल राहुल ने सिर्फ 62 गेंदों में शतक जड़ा. राहुल अब विश्व में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.  

IND vs NED Live Score: 49वें ओवर में आए 25 रन, स्कोर 393/3

49वें ओवर में तीन छक्के और एक चौके के साथ कुल 25 रन आए. 49 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 393 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 127 और केएल राहुल 89 पर हैं. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 368-3

48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 368 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 104 और केएल राहुल 88 पर खेल रेह हैं. दोनों आसानी से चौके-छक्के लगा रहे हैं. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 360/3

47 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 360 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 86 गेंदों में 102 पर खेल रहे है. वहीं केएल राहुल भी शतक के करीब हैं. वह 55 गेंदों में 82 पर पहुंच गए हैं. 

IND vs NED Live Score: श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

श्रेयस अय्यर ने 84 गेंदों में 9 चौकों और दो छक्कों की बदौलत वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक जड़ दिया है. वहीं केएल राहुल भी 51 गेंदों में 70 पर खेल रहे हैं. 46 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 346 रन हो गया है. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 337-3

45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 337 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 81 गेंदों में 97 और केएल राहुल 48 गेंदों में 64 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की नजरें स्कोर को 400 के पार ले जाने पर रहेंगी. 

IND vs NED Live Score: केएल राहुल ने भी जड़े अर्धशतक

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बाद केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. पहली बार भारत के टॉप-5 खिलाड़ियों ने किसी मैच में अर्धशतक लगाए हैं. 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 312 रन हो गया है. 

IND vs NED Live Score: अर्धशतक के करीब केएल राहुल, स्कोर 300 के पार

श्रेयस अय्यर 71 गेंदों में 80 और केएल राहुल 39 गेंदों में 49 पर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 304 रन हो गया है. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 280 के पार

40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 284 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 73 और केएल राहुल 37 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 68 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

IND vs NED Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 274-3

श्रेयस अय्यर के साथ-साथ अब केएल राहुल ने भी गियर बदल लिए हैं. 39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 274 रन हो गया है. अय्यर 62 गेंदों में 65 और राहुल 30 गेंदों में 36 पर खेल रहे हैं. अय्यर 6 चौके लगा चुके हैं. वहीं राहुल के बल्ले से पांच चौके निकले हैं. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 250 के पार

37 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 257 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर अब बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह सात चौकों की मदद से 62 पर हैं. उनके साथ केएल राहुल तीन चौकों के साथ 22 पर हैं. 

IND vs NED Live Score: श्रेयस अय्यर का अर्धशतक

शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. 6 चौकों की मदद से अय्यर 56 पर खेल रहे हैं. उनके साथ केएल राहुल 16 गेंदों में 16 पर हैं. 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 244 रन हो गया है. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 224/3

33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 233 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 44 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 और केएल राहुल 12 गेंदों में एक चौके के साथ 9 रन पर हैं. 

IND vs NED Live Score: अर्धशतक के करीब श्रेयस अय्यर

31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 217 रन है. श्रेयस अय़्यर 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 40 पर खेल रहे हैं. उनके साथ केएल राहुल एक चौके के साथ 06 पर हैं.  

IND vs NED Live Score: अर्धशतक बनाकर आउट हुए विराट कोहली

29वें ओवर की चौथी गेंद पर रूलोफ वैन डेर मर्वे ने विराट कोहली को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. कोहली 56 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए. अब केएल क्रीज़ पर आए हैं.

IND vs NED Live Score: विराट कोहली का अर्धशतक पूरा

विराट कोहली ने गेंदों में 53 गंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारतीय टीम 28 ओवर में 2 विकेट पर 198 रन के स्कोर पर पहुंच गई है. इस दौरान श्रेयस अय्यर 30 रनों पर खेल रहे हैं. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 184/2

अच्छे टोटल की ओर बढ़ते हुए भारतीय टीम ने 26 ओवर में 2 विकेट पर 184 रन स्कोर कर लिए हैं. अर्धशतक की ओर बढ़ते हुए विराट कोहली ने 46 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 173/2

24 ओवर पूरे होने के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 173 रन स्कोर कर लिए हैं. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर मौजूद हैं. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 173/2

24 ओवर पूरे होने के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 173 रन स्कोर कर लिए हैं. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर बने हुए हैं. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 158/2

भारतीय टीम ने 22 ओवर खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. क्रीज़ पर विराट कोहली 31 और श्रेयस अय्यर 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 140/2

20 ओवर खत्म होने बाद भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 140 रनों के स्कोर पर पहुंच गई है. इस दौरान विराट कोहली 14 और श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं.

IND vs NED Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

18वें ओवर में 129 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. रोहित शर्मा 54 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए. वह बास डी लीडे की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. अब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 122/1

16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 122 रन है. रोहित शर्मा 51 गेंदों में 61 और विराट कोहली 12 गेंदों में 06 पर खेल रहे हैं. भारत के रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. 

IND vs NED Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

चौका लगाकर रोहित शर्मा ने अर्धशतक पूरा किया. वह 44 गेंदों में 52 पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 8 चौके और एक छक्का आ चुका है. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 109 रन हो गया है. 

IND vs NED Live Score: धीमी हुई रनों की रफ्तार

शुभमन गिल के आउट होने से भारत के रनों की रफ्तार धीमी हो गई है. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 104 रन है. रोहित शर्मा 48 और विराट कोहली 02 पर हैं. 

IND vs NED Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा, शुभमन गिल आउट

12वें ओवर में 100 के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल 32 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए. वह छक्का लगाने के प्रयास में पॉल वैन मीकेरेन की गेंद पर कैच आउट हुए. अब क्रीज पर बेंगलुरु के लाडले विराट कोहली आए हैं. 

IND vs NED Live Score: शुभमन गिल ने 30 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

भारतीय ओपनर्स डच गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. शुभमन गिल ने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं रोहित शर्मा 39 गेंदों में 46 पर खेल रहे हैं. 

IND vs NED Live Score: पावरप्ले में टीम इंडिया का स्कोर 91/0

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 91 रन है. रोहित शर्मा 34 गेंदों में 42 और शुभमन गिल 26 गेंदों में 47 पर खेल रहे हैं. रोहित सात चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं गिल 3 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं. 

IND vs NED Live Score: टीम इंडिया की तूफानी शुरुआत

8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 73 रन हो गया है. रोहित शर्मा 30 गेंदों में 37 और शुभमन गिल 18 गेंदों में 34 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से चौके-छक्के लगा रहे हैं. 

IND vs NED Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 64/0

सात ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 64 रन हो गया है. रोहित शर्मा 29 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के के साथ 36 पर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल 13 गेंदों में 26 पर हैं. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 50 के पार

छठे ओवर में शुभमन गिल ने दो चौके और एक छक्का जड़ा. इस ओवर में कुल 16 रन आए. इसके साथ ही भारत का स्कोर भी 50 के पार हो गया है. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन हो गया है. रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 26 पर हैं. 

IND vs NED Live Score: भारत का स्कोर 37/0

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन हो गया है. रोहित शर्मा 5 चौकों की मदद से 25 पर पहुंच गए हैं. वहीं शुभमन गिल एक छक्के के साथ 10 पर हैं. 

IND vs NED Live Score: चौथे ओवर में आए सिर्फ तीन रन

लोगन वैन बीक ने एक बार फिर किफायती ओवर किया. उनके ओवर में सिर्फ तीन रन ही आए. चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है.  

IND vs NED Live Score: आर्यन दत्त पर शुभमन गिल ने लगाया गगनचुंबी छक्का

तीसरे ओवर में आर्यन दत्त पर शुभमन गिल ने 93 मीटर का छक्का लगाया. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 26 रन हो गया है. रोहित 16 और गिल 9 पर हैं. 

IND vs NED Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 15/0

2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन हो गया है. रोहित शर्मा 11 और शुभमन गिल तीन पर हैं. हालांकि, दूसरे ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई. लोगन वैन बीक ने दूसरा ओवर किया.   

IND vs NED Live Score: पहले ओवर में रोहित शर्मा ने जड़े दो चौके

नीदरलैंड्स के लिए स्पिनर आर्यन दत्त ने पहला ओवर किया. इस ओवर में भारतीय कप्तान ने दौ चौके लगाए. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. 

आज हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा- डच कप्तान

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, 'हम भी यहां पहले बल्लेबाजी करते. यह अच्छी विकेट लग रही है. लक्ष्य का पीछा करने के लिहाज से भी यह अच्छा मैदान है. पूरे वर्ल्ड कप में आज हम सबसे ज्यादा दर्शकों के बीच खेलेंगे. टीम इंडिया शानदार लय में है. आज हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.'

जानिए टॉस के वक्त क्या बोले भारतीय कप्तान?

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'हम पहले बैटिंग करेंगे. इसके पीछे कोई कारण नहीं है. हम पहले बल्लेबाजी करे या गेंदबाजी, हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं. आज हमारे पास एक और बार अच्छा खेल दिखाने का मौका है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.'

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन- वेस्ले बरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डर मर्वे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन. 

Team India Playing 11

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज. 

IND vs NED Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं नीदरैलंड्स भी सेम टीम के साथ उतरी है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

India vs Netherlands, 45th Match - Live Cricket Score: दिवाली के मौके पर टीम इंडिया बेंगलुरु में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. भारत और डच टीम के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का यह आखिरी मैच है. टीम इंडिया आज देश को दिवाली गिफ्ट देने के इरादे से मैदान में उतरेगी. 


टीम इंडिया लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल खेलना चाहेगी. हालांकि, यह मुकाबला उसके लिए सेमीफाइनल के अभ्यास की तरह होगा. इस मैच में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम भी दिया जा सकता है. इसमें जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. 


बता दें कि इस वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के अलावा टॉप-7 टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका मिलेगा. मेजबान के लिहाज से पाकिस्तान पहले ही इस टूर्नामेंट में एंट्री कर चुका है. फिलहाल नीदरलैंड्स अंक तालिका में सबसे आखिरी में है. ऐसे में उसे आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. आज नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.


पिच रिपोर्ट 


बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए मुफीद रहती है. यहां काफी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि, ओस का प्रभाव रहने की भी उम्मीद है. भारत टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला ले सकता है. वहीं अगर नीदरलैंड्स टॉस जीत लेता है तो वो पहले बल्लेबाजी कर सकता है, क्योंकि इस वर्ल्ड कप में दूसरी पारी में भारत के सामने विपक्षी टीमें ज्यादा देर टिक नहीं सकी हैं. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. 


नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डोव्ड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.