India vs Leicestershire: भारतीय टीम (Team India) को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेलना है. इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट के इस फॉर्मेट में ढलने के लिये एक अभ्यास मैच खेल रही है. इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम का सामना इंग्लिश काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर (Leicestershire) से हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारत की शुरुआत खराब रही. पहले दिन लंच तक भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन रहा.


रोहित शर्मा ने बनाए 25 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. 10वें ओवर में शुभमन गिल 28 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 16वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 47 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं हनुमा विहारी ने 23 गेंदों पर 3 तो श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए. विराट कोहली 9 और श्रीकर भरत 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.






दोनों टीमों की स्क्वाड:



  • टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

  • लीसेस्टरशायर: सैम इवान्स (कप्तान), रिहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नेट बाउली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुईस किंबर, अभी साकंडे, रोमन वाकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.


 






ये भी पढ़ें...


Team India से जुड़े R Ashwin, कोरोना से रिकवरी के बाद प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा


Ranji Trophy में DRS नहीं होने पर उठ रहे सवाल, BCCI पर लग रहे पैसे बचाने के आरोप