India vs Ireland 3rd T20 Dublin: भारत-आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच डबलिन में खेला जाएगा. टीम इंडिया मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. जितेश शर्मा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. लेकिन जितेश को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की स्थिति में शिवम दुबे को आराम दिया जा सकता है. जितेश को विकेटकीपिंग का मौका मिलने की कम संभावना है. सीनियर प्लेयर संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. 


जितेश का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. जितेश ने 90 टी20 मैचों में 2096 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस दौरान 14 स्टम्प्स और 57 कैच ले चुके हैं. जितेश का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 106 रन रहा है. उन्होंने लिस्ट ए के 47 मैचों में 1350 रन बनाए हैं. जितेश ने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास मैचों में 632 रन बनाए हैं. 


अगर तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. तिलक वर्मा नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं. वहीं सैमसन नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं. जितेश को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है. अगर वे प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए तो शिवम दुबे को आराम दिया जा सकता है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अब क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. 


आयरलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11 खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/शिवम दुबे, शाहबाज अहमद/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार


यह भी पढ़ें : World Cup टीम में नहीं मिली जगह, अब चयनकर्ताओं को बल्ले से दिया हैरी ब्रूक ने करारा जवाब