आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा है. इंग्लैंड की टीम शुरू से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है जहां भारतीय टीम के गेंदबाजों को ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है. जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी. दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी की. दोनों की पारी देखकर ऐसा लग रहा था जैसे टीम का स्कोर 400 के पार पहुंच जाएगा.

वहीं अगर स्पिनर्स की बात करें तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. दोनों गेंदबाजों की इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर खबर ली. इस दौरान युजवेंद्र चहल ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया. युजवेंद्र चहल ने अपने 10 ओवर में कुल 88 रन खाए. यानी की भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में अब चहल सबसे ज्यादा रन खाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहले ये रिकॉर्ड जवगल श्रीनाथ के नाम था जिन्होंने साल 2003 के वर्ल्ड कप में कुल 87 रन खाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने रन खाए थे. वहीं कार्सन घावरी ने 1975 में 10 ओवर में कुल 83 रन खाए थे. लेकिन अब इन सभी को पीछे छोड़ते हुए आज ये रिकॉर्ड चहल ने अपने नाम कर लिया है.