पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी फैंस से गुजारिश की है कि भारत- इंग्लैंड मैच के दौरान वो भारतीय टीम का सपोर्ट करें. अगर इंग्लैंड आज का मैच हारता है तो पाकिस्तान को अपना फाइनल मैच जीतना होगा. ऐसा होने पर टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी.

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, '' ऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है लेकिन इस बार मैं सभी पाकिस्तानी फैंस और विदेश में बैठे फैंस ने कहना चाहता हूं कि आज वो उस टीम को सपोर्ट करें जो उन्हें सही लगती है. आप इंग्लैंड में रहते हैं तो इंग्लैंड को सपोर्ट करें. वहीं अगर आप पाकिस्तान में रहते हैं और चाहते हैं कि पाकिस्तान क्वालिफाई करे. क्योंकि अगर आज का मैच इंग्लैंड हार जाती है तो पाकिस्तान को बांग्लादेश को हराना होगा और फिर टीम क्वालीफाई कर लेगी.''

अख्तर ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाए. जिसके बाद वो चाहते हैं कि टीम फाइनल में पहुंचे.

उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि पूरा पाकिस्तान आज के मुकाबले में भारत का सपोर्ट करे. क्योंकि सभी पाकिस्तानी यही चाहते हैं कि अगर आज इंग्लैंड बाहर होगी तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता और आसान हो जाएगा.