World Cup 2023 Virat Kohli: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने पांच मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. अब उसका इंग्लैंड से मुकाबला है. भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में मैच खेला जाएगा. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके मुकाबले ज्यादा वनडे मैच जीते हैं. अगर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है.


भारत के लिए वनडे मैचों में बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 35 मैचों में 1340 रन बनाए हैं. कोहली ने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर हैं. धोनी ने 48 मैचों में 1546 रन बनाए हैं. धोनी ने एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. युवराज सिंह दूसरे नंबर पर हैं. युवी ने 37 मैचों में 1523 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं. सचिन ने 37 मैचों में 1455 रन बनाए हैं. वे 3 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं.


दिलचस्प बात यह भी है कि इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं. उन्होंने 25 मैचों में 38 विकेट लिए हैं. हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं. भज्जी ने 23 मैचों में 36 विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं. अश्विन ने 3 मैचों में 35 विकेट हासिल किए हैं.


गौरतलब है कि भारतीय टीम धर्मशाला में जीत के साथ ही सेमीफाइनल के और करीब पहुंच गई है. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. भारत ने 5 मैच खेलते हुए, सभी में जीत में दर्ज की है. भारत के पास 10 पॉइंट्स हैं. वहीं इंग्लैंड की बात करें तो वह 9वें नंबर पर है. इंग्लैंड ने चार मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत दर्ज की है.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: इंग्लैंड से है टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें टाइम और वेन्यू समेत सभी खास बातें