IND vs ENG, WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया 5 मुकाबले खेल चुकी है और इन सभी मुकाबलों में उसे जीत दर्ज करने में कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है. इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय टीम ही है, जिसे अब तक किसी भी मुकाबले में शिकस्त नहीं मिली है. टीम इंडिया फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. इन 5 जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर भी खड़ी है. अगर टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल एंट्री भी पक्की हो जाएगी.


टीम इंडिया अब अपने अगले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से टक्कर लेती नजर आएगी. यह मुकाबला रविवार (29 अक्टूबर) को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में यह भिड़ंत होगी. इस मैदान पर इस वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले गए हैं. इनमें एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, वहीं बाकी दो मैचों में चेज़ करने वाली टीम को सफलता मिली है. तीनों ही मैचों में बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं रही है. इस पिच पर स्पिनर्स और फास्टर्स दोनों के लिए बराबरी से मदद देखी गई है.


वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लिश टीम का फ्लॉप परफॉर्मेंस
वर्ल्ड कप 2019 की चैंपियन इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में अब तक बुरी तरह फ्लॉप रही है. इस टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं और उसमें से केवल एक में जीत हाथ लगी है. जिस तीन मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम हारी है, वह सभी एकतरफा मुकाबले रहे हैं. पॉइंट्स टेबल में इंग्लिश टीम फिलहाल 9वें क्रम पर मौजूद है. उसका सेमीफाइनल में पहुंचना भी अब मुश्किल नजर आ रहा है.


भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 मुकाबले हुए हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 57 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से महज 44 जीत आई है. यानी हेड टू हेड मुकाबलों में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी रही है. हालांकि वर्ल्ड कप मुकाबलों में इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और इंग्लैंड 8 बार भिड़ी हैं. यहां 4 बार इंग्लैंड और 3 बार टीम इंडिया को जीत मिली है. एक मुकाबला टाई भी रहा है.


यह भी पढ़ें...