IND vs ENG Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया के गिरे तीन विकेट, रोहित शर्मा ने दिखाया दम

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 112 रनों पर ढ़ेर हो गई. उसके लिए सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Feb 2021 10:19 PM

तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने पहली पारी में तीन विकेट पर 99 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से मात्र 13 रन पीछे है. रोहित शर्मा 57 पन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जैक लीच ने उनकी विकेट ली है. अब टीम इंडिया का स्कोर 98 रन तीन विकेट के नुकसान पर है.
टीम इंडिया ने अब तक अपने दो विकेट खो दिए हैं. हालांकि दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर जमे हुए हैं. विराट इस वक्त 24 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगा दिया है और 53 रन बनाकर नाबाद हैं.



एंडरसन की गेंद पर ओली पोप ने विराट कोहली का आसानी सा कैच छोड़ दिया. कोहली इस वक्त 24 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 91 रन है.
कोहली ने एंडरसन की गेंद पर क्लासिकल चौका लगाया. यह उनकी पारी का तीसरा चौका है. इसके साथ ही वह 23 रनों पर पहुंच गए हैं. इंडिया का स्कोर अब दो विकेट पर 89 रन हो गया है.


कोहली और रोहित के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. रोहित 51 और कोहली 19 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 84 रन हो गया है.

बेन स्टोक्स की गेंद पर सिंगल लेकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में रोहित की यह 12वीं फिफ्टी है. उन्होंने आठ चौकों की मदद से सिर्फ 63 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रोहित 45 और कोहली 18 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 77 रन हो गया है. भारत अब इंग्लैंड से सिर्फ 35 रन पीछे है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली संयम से बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कोहली 13 और रोहित 41 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 68 रन हो गया है.
बेन स्टोक्स की गेंद पर विराट कोहली ने मिड विकेट पर शानदार चौका लगाया. इसके साथ ही वह 10 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं रोहित शर्मा 33 पर बैटिंग कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 57 रन हो गया है.


भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा 33 और विराट कोहली पांच रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इंडिया अब इंग्लैंड से पहली पारी में सिर्फ 61 रन पीछे है.

रोहित शर्मा बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. वह 46 गेंदो में छह चौकों की मदद से 31 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं कप्तान कोहली चार रनों पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 47 रन हो गया है.
भारत को बड़ा झटका लगा है. 34 रनों के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. चेतेश्वर पुजारा खाता खोले बिना ही जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. भारत अभी इंग्लैंड से 78 रन पीछे है.
33 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. शुभमन गिल 11 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कैच आउट हुए. भारत अभी इंग्लैंड से 79 रन पीछे है.
रोहित शर्मा ने जोफ्रा आर्चर की दो गेंदो में लगातार दो चौके लगाए. इसके साथ ही वह चार चौकों की मदद से 21 रनों पर पहुंच गए हैं. इंडिया का कुल स्कोर 31 रन हो गया है.
एंडरसन की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार चौका जड़ा. यह उनकी दूसरी बाउंड्री है. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन हो गया है.
मोटेरा इस नई पिच पर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को खेलना काफी मुश्किल हो रहा है. भारत ने 9 ओवर में खेल में सिर्फ 10 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 10 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है.
लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. रोहित शर्मा 9 और शुभमन गिल शून्य पर हैं. इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन हो गया है.
इंग्लैंड के 112 रनों के जवाब में भारत ने डिनर ब्रेक तक बिना किसी नुकसान के पांच रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा पांच रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है.
ब्रॉड की गेंद पर रोहित ने सामने की तरफ शानदार चौका लगाया. चार ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के पांच रन हो गया है.
15वीं गेंद पर भारतीय टीम का खाता खुला. रोहित ने कवर की तरफ धीमे हाथों से खेलकर एक रन लिया.
पहले दो ओवर में भारत एक भी रन नहीं बना सका है. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड काफी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं.

भारत की पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज़ करने आए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन पहला ओवर करने आए हैं.
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंडिया ने अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 112 रन ही बना सकी. उसके लिए सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. वहीं भारतीय स्पिनर्स की फिरकी के सामने उसके सात बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. भारत के लिए अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 38 रन देकर छह विकेट झटके. वहीं अश्विन को तीन और इशांत शर्मा को एक सफलता मिलीं.
इंग्लैंड का नौवा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल ने अपना पांचवां विकेट ले लिया है. उन्होंने ब्रोड को 3 रन पर पवेलियन की राह दिखाई है. इंग्लैड का स्कोर 9 विकेट खोकर 105 रन हुआ है.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर टीम इंडिया के गेंदबाज पूरी तरह हावी दिख रहे हैं. अब तक 104 रन मेहमान टीम ने बना लिए हैं और अपने आठ विकेट खो दिए हैं. इस वक्त क्रीज पर बेन फोक्स पांच रन और ब्रोड 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आर अश्विन के सामने पहले अंपायर ने स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट दिया, लेकिन उन्होंने DRS लेने का फैसला लिया और अंपायर का फैसला गलत साबित हुआ. इसके तुरंत बाद अश्विन ने एक बार फिर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. इस बार अंपायर ने आउट नहीं दिया तो कप्तान कोहली ने DRS लिया. लेकिन इस बार ब्रॉड आउट नहीं हुए.

भारतीय स्पिनर्स इंग्लिश बल्लेबाज़ों के लिए पहेली साबित हो रहे हैं. इंग्लैंड ने 100 रनों पर अपने आठ विकेट गवां दिए हैं. अक्षर पटेल ने चार और आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए हैं.
98 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिर गया है. जैक लीच तीन रन बनाकर अश्विन की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए.
93 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिर गया है. जोफ्रा आर्चर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें अक्षर पटेल में बोल्ड आउट किया. पटेल का यह चौथा विकेट है.
बेन फोक्स और जोफ्रा आर्चर ही इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद हैं. टी ब्रेक के बाद उसने अपने दो और विकेट गवां दिए. 88 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड के छह बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं.
अश्विन की गेंद पर आर्चर ने स्वीप लगाकर चौका जड़ा. इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 86 रन हो गया है. आर्चर चार और बेन फोक्स एक रन बैटिंग कर रहे हैं. भारत के लिए अब तक अक्षर पटेल ने तीन, अश्विन ने दो और इशांत ने एक विकेट लिया है.
81 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट भी गिर गया है. बेन स्टोक्स छह रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए.
टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में अश्विन ने इंडिया को पांचवीं सफलता दिला दी. ओली पोप एक रन बनाकर बोल्ड आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 81 रन है. अब उसे बेन स्टोक्स से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत को शानदार शुरुआत मिली है. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले सेशन में ही चार अहम विकेट हासिल कर लिए. टी ब्रेक तक डोम सिब्ले, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और जैक क्रॉली पवेलियन लौट चुके हैं. भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो और अश्विन व इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया.
80 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है. शानदार लय में दिख रहे सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली भी 53 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. पटेल का यह दूसरा विकेट है.
बेन स्टोक्स ने कमदों का इस्तेमाल कर अश्विन की गेंद पर शानदार चौका लगाया. इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन हो गया है. स्टोक्स छह और क्रॉली 53 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
74 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. जो रूट 17 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए.
अक्षर पटेल की गेंद पर क्रॉली ने स्वीपर कवर पर एक और शानदार चौका जड़ा. इस ओवर में यह उनका दूसरा चौका है. इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. वह 68 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 51 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड का कुल स्कोर दो विकेट पर 67 रन हो गया है.
कप्तान विराट कोहली ने 15 ओवर का खेल पूरा होने के बाद गेंद अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को सौंपी है. 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकटे पर 53 रन हो गया है.
क्रॉली ने इशांत की गेंद पर एक और चौका लगाया. इस बार उन्होंने कवर पर बाउंड्री लगाई. यह उनका आठवां चौका है. इसके साथ ही वह 37 रनों पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड का कुल स्कोर दो विकेट पर 49 रन हो गया है.
इशांत की गेंद पर क्रॉली ने लेग साइड पर शानदार चौका जड़ा. यह उनका सातवां चौका है. इसके साथ ही वह 33 रनों पर पहुंच गए हैं.
कप्तान कोहली ने एक बार फिर गेंद इशांत शर्मा को सौंपी है. इशांत को स्विंग के साथ साथ शानदार उछाल भी मिल रही है. अपने पहले स्पेल में उन्होंने तीन ओवर में 12 रन देकर एक विकेट चटकाया था.
क्रॉली ने अक्षर पटेल पर एक शानदार कवर ड्राइव लगाकर चौका जड़ा. यह उनका छठी बाउंड्री है. इसके साथ ही वह 27 रनों पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड का कुल स्कोर दो विकेट पर 34 रन हो गया है.
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 30 रन है. जैक क्रॉली 23 और जो रूट तीन रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत के लिए इशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया है.
IND vs ENG LIVE Score: बेयरस्टो के आउट होने के बाद कप्तान जो रूट बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. आठ ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 29 रनों पर दो विकेट है. क्रॉली 23 और रूट दो रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
27 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. उन्हें अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
क्रॉली ने डीप स्क्वायर लेग एक और बेहतरीन शॉट खेला. इस ओवर में यह उनका दूसरा और कुल पांचवां चौका है. वह 23 गेंदो में पांच चौको की मदद से 23 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड का कुल स्कोर एक विकेट पर 27 रन हो गया है.
इस सीरीज का अपना पहला टेस्ट खेल रहे जैक क्रॉली बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. बुमराह की गेंद पर उन्होंने ऑफ साइड में एक और शानदार चौका लगाया. कॉली 22 गेंदो में 19 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इस दौरान वह चार चौके जड़ चुके हैं.
इशांत की गेंद पर जैक क्रॉली ने सामने की तरफ बेहतरीन शॉट खेलकर बाउंड्री लगाई. इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने एक और चौका जड़ा. इस तरह क्रॉली ने दो गेंदो में लगातार दो चौके जड़े. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 16 रन हो गया है.
मोटेरा की इस नई पिच पर पिंक बॉल काफी स्विंग हो रही है. भारत के दोनों तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को पिच से मदद मिल रही है.
इंग्लैंड का पहला विकेट गिर गया है. सलामी बल्लेबाज़ डोमिनिक सिब्ले खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. उन्हें अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने स्लिप में कैच आउट कराया.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने पहला ओवर फेंका. दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के लिए डोमिनिक सिब्ले और जैक क्रॉली पारी का आगाज़ करने उतरे हैं.
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को देश के राष्ट्रपति द्वारा एक विशेष कैप और मोमेंटो दिया गया. बता दें कि इशांत भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं, उनसे पहले सिर्फ कपिल देव ने ही देश के लिए 100 टेस्ट खेले हैं.
इंग्लैंड के ओपनर मैदान पर हैं. सिब्ले के साथ क्राउली ओपनिंग करने आए हैं. क्राउली ने हालांकि अपने करियर का आगाज नंबर तीन से किया था. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें इंग्लैंड बतौर ओपनर अजामा रही है. बेयरस्टो इस टेस्ट मैच में नंबर तीन पर खेलेंगे. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.
इंग्लैंड के ओपनर मैदान पर हैं. सिब्ले के साथ क्राउली ओपनिंग करने आए हैं. क्राउली ने हालांकि अपने करियर का आगाज नंबर तीन से किया था. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें इंग्लैंड बतौर ओपनर अजामा रही है. बेयरस्टो इस टेस्ट मैच में नंबर तीन पर खेलेंगे. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.
इंग्लैंड और इंडिया दोनों ने इस टेस्ट में अपने टीम सिलेक्शन से सरप्राइज किया है. इंडिया जहां तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक स्पिनर के साथ तीसरा टेस्ट खेल रही है. इंडिया के पास पिंक बॉल टेस्ट में तेज गेंदबाजी के दो ही विकल्प हैं. इंग्लैंड के पास तीन तेज गेंदबाजों के अलावा बेन स्टोक्स भी हैं जो कि अच्छी बॉलिंग कर लेते हैं.

India Playing 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा.


England Playing 11: जैक क्राउली, डॉम सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.


England Playing 11: जैक क्राउली, डॉम सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.
टीम इंडिया ने भी अहमदाबाद टेस्ट में दो बदलाव किए हैं. सिराज और कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ेगा. इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में भी तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव हुए हैं. इंग्लैंड ने आर्चर और एंडरसन को मौका दिया है. इसके अलावा क्राउसी को भी इस सीरीज में पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला है.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव हुए हैं. इंग्लैंड ने आर्चर और एंडरसन को मौका दिया है. इसके अलावा क्राउसी को भी इस सीरीज में पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला है.
इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रन से हराने के बाद टीम इंडिया का हौंसला बढ़ा हुआ है. अगर इंडिया इस टेस्ट में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो वह ना सिर्फ सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी बल्कि इस साल जून में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उसका खेलना तय हो जाएगा.
इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रन से हराने के बाद टीम इंडिया का हौंसला बढ़ा हुआ है. अगर इंडिया इस टेस्ट में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो वह ना सिर्फ सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी बल्कि इस साल जून में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उसका खेलना तय हो जाएगा.
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. टॉस से पहले इशांत शर्मा पिंक बॉल के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. बीसीसीआई ने इशांत शर्मा के प्रैक्टिस करने का वीडियो जारी किया है. भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले इशांत शर्मा दूसरे तेज गेंदबाज बनेंगे.
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. टॉस से पहले इशांत शर्मा पिंक बॉल के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. बीसीसीआई ने इशांत शर्मा के प्रैक्टिस करने का वीडियो जारी किया है. भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले इशांत शर्मा दूसरे तेज गेंदबाज बनेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि मोटेरा स्टेडियम को दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बाने का सपना नरेंद्र मोदी ने सीएम रहते हुए देखा था. नरेंद्र मोदी के पहली बार पीएम बनने के बाद मोटेरा स्टेडियम को दोबारा बनाने का काम शुरू हुआ. पांच साल में करीब 800 करोड़ की लागत के साथ यह स्टेडियम तैयार हुआ है और इसे अब दुनिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जानेगी.
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम मोटेरा स्टेडियम से बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है. इस स्टेडियम का नाम अब पीएम मोदी के नाम से किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होने का एलान किया है.
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मोटेरा स्टेडियम को सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात बताया है. किरण रिजूज का कहना है, ''मोटेरा सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नहीं है बल्कि यह क्रिकेट का सबसे आधुनिक स्टेडियम है. इस मौके पर पूरे देश को गर्व होना चाहिए.''
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की खूबियों के बारे में बात करें तो यह स्टेडियम 63 एकड़ में बना है. स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं.
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम करीब 800 करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार हुआ है. इस स्टेडियम का निर्माण होने में पांच साल लगे. अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की जगह है. मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इससे पहले मेलबर्न दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था जिसमें 1 लाख लोग बैठकर मैच देख सकते थे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के भूमिपूजन पटिका का अनावरण किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी इस मौके पर उपस्थित रहे.
इशांत शर्मा आज अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेलने जा रहे हैं. इशांत शर्मा भारत की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बनेंगे. इससे पहले सिर्फ कपिल देव ही बतौर तेज गेंदबाज भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेल पाएं हैं. तीसरे नंबर पर जहीर खान हैं जिन्होंने 92 टेस्ट खेले हैं.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाला टेस्ट दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. हालांकि टॉस दोपहर दो बजे ही हो जाएगा. भारत में यह दूसरा डे नाइट मुकाबला है. इससे पहले नवंबर 2019 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाला टेस्ट दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. हालांकि टॉस दोपहर दो बजे ही हो जाएगा. भारत में यह दूसरा डे नाइट मुकाबला है. इससे पहले नवंबर 2019 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था.
नमस्ते! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में आपके भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट की अपडेट्स मिलेंगे. मैच के पल पल का हाल जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

IND vs ENG 3rd Motera Test LIVE Cricket Score Updates: इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर आज खेला जाना है. अहमदाबाद टेस्ट डे नाइट मुकाबला है और इसमें लाल की बजाए पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा. इस मैच की शुरुआत के साथ ही अहमदाबाद का मोटेरा मैदान मेलबर्न को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा.


 


मोटेरा स्टेडियम को करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस स्टेडियम को दोबारा तैयार होने में पांच साल लगे हैं और इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की जगह है. कोविड 19 की वजह से हालांकि इस मैच को देखने का मौका सिर्फ 55 हजार लोगों को ही मिलेगा.


 


दोनों टीमों में होंगे बदलाव


 


पिंक बॉल टेस्ट होने की वजह से दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. इसके अलावा उमेश यादव को भी पिंक बॉल टेस्ट में मौका मिलना तय है. पिछले टेस्ट का हिस्सा रहे कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.


 


इंग्लैंड की टीम भी इस टेस्ट में दो या तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर में क्राउली और बेयरस्टो को मौका मिल सकता है. जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन की वापसी भी तय मानी जा रही है. इसके अलावा क्रिस वोक्स या फिर मार्क वुड में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में हिस्सा मिलेगा.


 


संभावित Playing 11


 


India: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, इशांत शर्मा.


 


England: जैक क्राउली, डॉम सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, क्रिस वोक्स/ मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.


 


IND Vs ENG: जब विराट कोहली ने इशांत शर्मा को टीम इंडिया में चुने जाने के बारे में बताया था

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.