IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. टेस्ट सीरीज के तैयारियों के लिए भारतीय खिलाड़ी डरहम में जमा हो गए हैं. विराट कोहली की अगुवाई में शनिवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह टीम कैंप के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं.


डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब में टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. कोहली और रोहित के साथ चेतेश्वर पुजारा और लोकेश राहुल ने भी नेट में बल्लेबाजी अभ्यास किया.  भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले 20 जुलाई से काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है.



बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ टीम के गेंदबाजों की तस्वीरें भी शेयर की. इन तस्वीरों में भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए जमकर प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे हैं. 


कोरोना वायरस ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी


इंग्लैंड दौरा अब तक टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है. भारतीय खिलाड़ियों को बिना प्रैक्टिस मैच के ही पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना पड़ा था. इसके अलावा हाल ही में टीम इंडिया में आए कोरोना वायरस के मामलों ने भी टेस्ट सीरीज की प्लानिंग को प्रभावित किया है. 


पिछले दिनों विकेटकीपर ऋषभ पंत और थ्रोडाउन एक्सपर्ट दयानंद गरानी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं. ये दोनों लंदन में क्वारंटीन हैं. गरानी की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आयी और करीबी संपर्क में रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन, ऋद्धिमान साहा और गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी क्वारंटीन हैं. 


साहा, ईश्वरन और भरत अरुण की जांच में नेगेटिव आई है लेकिन उन्हें ब्रिटेन सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और क्वांरीटन रहना होगा. पंत और साहा दोनों 20 जुलाई से शुरू हो रहे प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.


IND Vs SL: श्रीलंका सीरीज से मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, शिखर धवन ने किया यह दावा