INDIA vs ENGLAND: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच बर्मिंघम में खेले गए 5वें और आखिरी टेस्ट को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 पर ड्रॉ हो गई. इस मैच के दौरान एक शब्द बैजबॉल (Bazball) की काफी चर्चा हुई. भारत की पहली पारी में पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस पारी के बाद ही इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड ने इस शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा था कि पंत काफी हद तक बैजबॉल की तरह क्रिकेट खेलते हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर ये बैजबॉल है क्या?


दो दिन में पलटा मैच
दरअसल बैजबॉल इंग्लैंड टीम द्वारा गढ़ा गया एक शब्द है. इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैक्कुलम का निकनेम Bazz है और उनकी रणनीति ही Bazball है. बैजबॉल (Bazball) क्रिकेट में आक्रामकता की ओर इशारा करता है. भारत के खिलाफ हुए एजबेस्टन टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज़ खेली और क्लीन स्वीप कर दिया. अब एजबेस्टन टेस्ट में भी अंग्रेज़ों की यही नीति काम कर गई और जो टीम तीन दिन तक बैकफुट पर थी, उसने आखिरी दो दिन में मैच पलट दिया.


पंत ने खेली आक्रामक पारी
बैजबॉल (Bazball) शब्द को विपक्षी टीम के ऊपर आक्रमण करते हुए क्रिकेट खेलने के लिए उपयोग में लिया जाता है. जब कोई खिलाड़ी सिर्फ आक्रमण करते हुए रन बनाने के लिए जाता है, तो इसे Bazball क्रिकेट नाम दिया गया है. धीरे-धीरे टेस्ट क्रिकेट में तेजी से बल्लेबाजी करने की परंपरा विकसित हो रही है. भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 111 गेंदों पर 146 रन की पारी खेली. वहीं रविंद्र जडेजा ने 194 गेंदों पर 104 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने दोनों पारियों में शतक जड़ा. उन्होंने पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में 114 रन बनाए. 


ये भी पढ़ें...


इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया का बुरा हाल, फाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, जानिए किस खिलाड़ी ने बनाया कौन सा कीर्तिमान