IND vs ENG 1st Test Day 3 Stumps: इंग्लैंड के नाम रहा तीसरा दिन, इंडिया ने 257 रनों पर गवाए छह विकेट

IND Vs ENG Chennai Test Live Score Update: चेपॉक टेस्ट का तीसरा दिन भी मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के 578 रनों के जवाब में 257 रनों पर छह विकेट गवा दिए.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Feb 2021 05:06 PM
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन भी मेजबान इंग्लैंड के नाम रहा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 257 रनों पर अपने छह विकेट गवा दिए हैं. स्टम्प्स के समय सुंदर 33 और अश्विन आठ रनों पर नाबाद लौटे. भारत अभी भी इंग्लैंड से 321 रन पीछे है.

सुंदर 59 गेंदो में 27 और अश्विन 45 गेंदो में आठ रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड से 331 रन पीछे है.
सुंदर 24 और अश्विन आठ रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच 72 गेंदो में 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 244 हो गया है.
अश्विन और सुंदर डटे हुए हैं. दोनों रन बनाने से ज्यादा समय बिताने पर ध्यान दे रहे हैं. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 62 गेंदो में 13 रनों की साझेदारी हुई है. भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 238 रन हो गया है.
सुंदर और अश्विन संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 44 गेंदो में 11 रनों की साझेदारी हो गई है. सुंदर 18 और अश्विन छह रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड से 342 रन पीछे है.
पंत के आउट होने के बाद आर अश्विन बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. सुंदर 15 और अश्विन एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड से 351 रन पीछे है.
भारत का छठा विकेट गिरा. आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे ऋषभ पंत 88 गेंदो में 91 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भी डोम बैस ने पवेलियन भेजा. भारत अभी भी इंग्लैंड से 353 रन पीछे है और उसके सिर्फ चार विकेट शेष रह गए हैं.
पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुंदर ने भी अपने पैर जमा लिए हैं. वह तीन चौको की मदद से 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं पंत 86 पर हैं. दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम का स्कोर 220 हो गया है.
भारत का स्कोर 210 के पार हो गया है. पंत 85 और सुंदर पांच रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
पुजारा के आउट होने से पंत की बल्लेबाज़ी में कोई फर्क नहीं आया है. उन्होंने जैक लीच के एक ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही वह 82 रनों पर पहुंच गए हैं. पंत के बल्ले से पांच छक्के निकल चुके हैं.
बेहतरीन टच में दिख रहे पुजारा को डोम बैस ने 73 रनों पर रोरी बर्न्स के हाथों कैच कराया. भारत ने 192 रनों पर अपना पांचवां विकेट गवाया. टीम अभी इग्लैंड से 380 रन पीछे है.
भारत को बड़ा झटका लगा है. पुजारा 73 रन बनाकर डोम बैस की गेंद पर आउट हो गए. भारत ने 192 रनों पर अपना पांचवां विकेट खो दिया.

पुजारा 67 और पंत 68 रन बनाकर डटे हुए हैं. दोनों के बीच अब तक 110 रनों की साझेदारी हो चुकी है. हालांकि, भारत अभी भी इंग्लैंड से 395 रन पीछे है.
तीसरे सेशन में भी पंत का काउंटर अटैक जारी है. वह 58 गेंदो में 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं पुजारा भी दूसरे छोर पर डटे हुए हैं. भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 172 रन हो गया है.
आर्चर के ओवर में एक रन आया. इंडिया का स्कोर अब चार विकेट के नुकसान पर 155 रन हो गया है. पंत 55 और पुजारा 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के लिए उनके मुख्य स्पिनर लीच का महंगा साबित होना मुश्किलें खड़ी कर सकता है. इंडिया की पारी अब संभलती हुई नज़र आ रही है.
टी ब्रेक के बाद पंत और पुजारा मैदान पर वापस आ चुके हैं. इंडिया चार विकेट के नुकसान पर 154 रन से आगे अपने स्कोर को बढ़ाएगा. इंग्लैंड की तरफ से आर्चर गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. पंत 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि पुजारा 53 रन बना चुके हैं.
टी ब्रेक के बाद पंत और पुजारा मैदान पर वापस आ चुके हैं. इंडिया चार विकेट के नुकसान पर 154 रन से आगे अपने स्कोर को बढ़ाएगा. इंग्लैंड की तरफ से आर्चर गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. पंत 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि पुजारा 53 रन बना चुके हैं.
टी ब्रेक हो गया है. इंडिया का स्कोर 41 ओवर में 154 रन है. इंडिया ने 73 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन पंत ने 40 गेंद पर फिफ्टी लगाकर इंडिया की पारी को संभाल लिया है. पुजारा एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं और उन्होंने 53 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की ओर से आर्चर और बेस ने दो-दो विकेट लिए हैं. 2.30 बजे मैच दोबारा शुरू होगा.
टी ब्रेक हो गया है. इंडिया का स्कोर 41 ओवर में 154 रन है. इंडिया ने 73 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन पंत ने 40 गेंद पर फिफ्टी लगाकर इंडिया की पारी को संभाल लिया है. पुजारा एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं और उन्होंने 53 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की ओर से आर्चर और बेस ने दो-दो विकेट लिए हैं. 2.30 बजे मैच दोबारा शुरू होगा.
लीच को पंत ने भी चौका जड़ा है. सिर्फ 40 गेंद पर पंत ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. चार विकेट गिरने के बाद इंडिया मुश्किल में था लेकिन पंत ने पुजारा के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाल लिया है. इंडिया का स्कोर 150 के पार भी हो गया है.
लीच को पंत ने भी चौका जड़ा है. सिर्फ 40 गेंद पर पंत ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. चार विकेट गिरने के बाद इंडिया मुश्किल में था लेकिन पंत ने पुजारा के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाल लिया है. इंडिया का स्कोर 150 के पार भी हो गया है.
पुजारा ने लीच को चौका जड़ा है. पुजारा ने इसी के साथ ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. पिछली पांच पारियों में पुजारा की यह चौथी फिफ्टी है. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 147 रन है. दूसरे छोर पर पंत भी 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पुजारा ने लीच को चौका जड़ा है. पुजारा ने इसी के साथ ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. पिछली पांच पारियों में पुजारा की यह चौथी फिफ्टी है. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 147 रन है. दूसरे छोर पर पंत भी 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंत ने मैच को रोमांचक बना रखा है. पंत लीच को बाउंड्री लगाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. पंत ने लीच को अब तक चार छक्के जड़े हैं. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 131 रन है. पंत 44 और पुजारा 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पंत अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंत ने लीच को निशाने पर ले लिया है. लीच के पिछले दो ओवर में पंत तीन छक्के लगा चुके हैं. पंत ने 22 गेंद में 34 रन बनाए हैं. पुजारा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 119 रन है. लीच 3 ओवर में 32 रन खर्च कर चुके हैं. बेस हालांकि टाइट गेंदबाजी कर रहे हैं.
रिषभ पंत ने लीच को लगातार दो छक्के जड़े हैं. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 107 रन हो चुका है. पंत 15 गेंद में ही 25 रन बना चुके हैं. पुजारा 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत इंग्लैंड के गेंदबाजों को अटैक करके दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
पंत ने आते ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. आर्चर के पिछले ओवर में पंत ने दो चौके जड़े. पंत 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा का स्कोर भी 34 हो चुका है. इंडिया चार विकेट के नुकसान पर 92 रन बना चुकी है.
बेस इंडिया में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. भारत की पिचों पर जहां बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना आसान रहता है वहां उन्होंने विराट कोहली का विकेट हासिल किया है. बेस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है. रिषभ पंत के कंधों पर अब बड़ी जिम्मेदारी है. पंत काउंटर अटैक के जरिए इंग्लैंड पर दबाव बना सकते हैं.
बेस इंडिया में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. भारत की पिचों पर जहां बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना आसान रहता है वहां उन्होंने विराट कोहली का विकेट हासिल किया है. बेस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है. रिषभ पंत के कंधों पर अब बड़ी जिम्मेदारी है. पंत काउंटर अटैक के जरिए इंग्लैंड पर दबाव बना सकते हैं.
इंडिया का चौथा विकेट भी गिर गया है. रहाणे सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. बेस की गेंद पर रूट ने रहाणे का शानदार कैच पकड़ा. इंडिया अब भारी मुश्किल में हैं. पुजारा 26 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं. उनका साथ देने के लिए अब पंत क्रीज पर आए हैं. यहां से इंडिया के लिए मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल है.
इंडिया का चौथा विकेट भी गिर गया है. रहाणे सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. बेस की गेंद पर रूट ने रहाणे का शानदार कैच पकड़ा. इंडिया अब भारी मुश्किल में हैं. पुजारा 26 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं. उनका साथ देने के लिए अब पंत क्रीज पर आए हैं. यहां से इंडिया के लिए मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल है.
बेस ने इंग्लैंड को बड़ी कामयाबी दिला दी है. विराट कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. बेस ने कोहली को पोप के हाथों कैच आउट करवाया. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन है. पुजारा 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पुजारा के साथ देने के लिए रहाणे क्रीज पर आए हैं. इंग्लैंड पहली पारी में इंडिया से अभी 507 रन आगे है.
24 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 70 रन है. पिछले दोनों ओवर मेडन रहे हैं. बेस और एंडरसन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. पुजारा 24 रन बना चुके हैं जबकि कोहली ने 11 रन बनाए हैं. इंडिया इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 508 रन पीछे है.
लंच के बाद पहले बदलाव के तौर पर बेस को गेंदबाजी पर लाया गया है. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 70 रन है. पुजारा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विराट कोहली भी 11 रन बनाकर अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं. इंडिया पहली पारी में अभी भी इंग्लैंड से 508 रन पीछे हैं. इंडिया के लिए चेन्नई टेस्ट में चुनौती काफी कड़ी रहने वाली है.
भारतीय पारी में 20 ओवर का खेल हो चुका है. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 67 रन है. पुजारा 23 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विराट कोहली ने 9 रन बनाए हैं. आर्चर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. जो रूट हालांकि गेंदबाजी में अब बदलाव कर सकते हैं. एक छोर से स्पिनर को गेंदबाजी का जिम्मा दिया जा सकता है.
बेहद धीमी पिच पर भी आर्चर कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा को जिस तरह से आर्चर ने आउट किया है ऐसा सिर्फ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की पिचों पर देखने को मिलता है. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 63 रन है. मैच का बेहद ही अहम पीरियड चल रहा है.
लंच के बाद दो ओवर का खेल हो चुका है. इंडिया ने अपने स्कोरबोर्ड में चार रन बढ़ाए हैं. विराट कोहली भी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. कोहली ने 7 रन बना लिए हैं जबकि पुजारा 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है. आर्चर और एंडरसन का गेंदबाजी करना जारी है.
कोहली और एंडरसन के बीच जंग काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. विराट कोहली को अपने करियर की शुरुआत में एंडरसन ने खूब परेशान किया था. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो सीरीज में विराट कोहली हालांकि एंडरसन का तोड़ निकालने में कामयाब रहे हैं. इंडिया को मैच में बनाए रखने के लिए विराट कोहली को बेहद ही अहम पारी खेलनी होगी.
लंच ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. पुजारा अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और लंच ब्रेक से पहले तक वह 20 रन बना चुके थे. विराट कोहली चार रन बनाकर उनका साथ देकर दे रहे हैं. इंडिया 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन से आगे अपने स्कोर को बढ़ाएगा. इंडिया अगर मैच में बने रहना चाहता है तो उसे यह सेशन बिना किसी विकेट के नुकसान के निकालना होगा. एंडरसन लंच के बाद गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं.
लंच ब्रेक तक इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 59 रन है. गिल 29 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित शर्मा ने 6 रन बनाए. आर्चर ने दोनों विकेट लिए. पुजारा अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने 20 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12.10 पर मैच दोबारा शुरू होगा.
इंग्लैंड ने दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजों को लगा दिया है. लंच ब्रेक होने वाला है. इंडिया दो विकेट गंवाकर 59 रन बना चुका है. इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन का पहला सेशन भी अच्छा रहा है. मैच का नतीजा क्या होगा यह काफी हद तक आज इंडिया की बल्लेबाजी से तय होगा.
इंडिया का स्कोर 50 के पार हो गया. भारतीय पारी में 11 ओवर का खेल हुआ है. इंडिया दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बना चुका है. पुजारा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट ने दो रन बनाए हैं. 578 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद आर्चर ने इंग्लैंड को दो विकेट लाकर बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया है. इंडिया मुश्किल में है.
इंडिया का स्कोर 50 के पार हो गया. भारतीय पारी में 11 ओवर का खेल हुआ है. इंडिया दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बना चुका है. पुजारा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट ने दो रन बनाए हैं. 578 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद आर्चर ने इंग्लैंड को दो विकेट लाकर बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया है. इंडिया मुश्किल में है.
इंडिया को दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 29 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. एंडरसन ने शानदार कैच ली है. आर्चर दो विकेट ले चुके हैं. इंडिया ने 44 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं. पुजारा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली पुजारा का साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं.
गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. शुभमन गिल 27 गेंद में 29 रन बना चुके हैं. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 44 रन है. पुजारा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड को आर्चर ने चौथे ही ओवर में बड़ी कामयाबी दिला दी है. रोहित शर्मा 6 रन बनाकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 19 रन है. दूसरे छोर पर गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल का साथ देने के लिए पुजारा अब क्रीज पर आए हैं.
शुभमन गिल अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. आर्चर और एंडरसन दोनों को ही गिल चौका जड़ चुके हैं. इंडिया का स्कोर तीन ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 15 रन है. गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं रोहित शर्मा ने दो रन बनाए हैं. आर्चर की गेंदों पर थोड़ा स्विंग देखने को मिल रहा है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर आ चुके हैं. रोहित शर्मा स्ट्राइक पर हैं. इंडिया में रोहित शर्मा का औसत करीब 88 का है. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा आगाज किया है. इंग्लैंड के लिए एंडरसन कमान संभाल रहे हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर आ चुके हैं. रोहित शर्मा स्ट्राइक पर हैं. इंडिया में रोहित शर्मा का औसत करीब 88 का है. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा आगाज किया है. इंग्लैंड के लिए एंडरसन कमान संभाल रहे हैं.
इंग्लैंड की टीम 578 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. अश्विन ने एंडरसन को बोल्ड करके इंडिया को आखिरी सफलता दिलाई. लीच 14 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए अश्विन और बुमराह की जोड़ी ने तीन-तीन विकेट लिए. नदीम और इशांत को दो-दो विकेट मिले. इंग्लैंड की ओर से कप्तान रूट ने सबसे ज्यादा 218 रन की पारी खेली. 10 मिनट के ब्रेक के बाद भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर होंगे.
इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 577 रन हो चुका है. लीच और एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे हैं. अश्विन और बुमराह का गेंदबाजी करना जारी है. पिच पर गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं है. बुमराह आखिरी विकेट हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 577 रन हो चुका है. लीच और एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे हैं. अश्विन और बुमराह का गेंदबाजी करना जारी है. पिच पर गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं है. बुमराह आखिरी विकेट हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
बुमराह ने आखिरकार इंडिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. बेस LBW आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. बेस ने 34 रन की पारी खेली. इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 567 रन है.
बुमराह लीच और बेस को परेशान कर रहे हैं. बुमराह ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश भी की है. लेकिन लीच और बेस डटे हुए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 561 रन हो चुका है. बेस 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरे छोर से बुमराह गेंदबाजी करने आए हैं. दूसरे दिन कप्तान कोहली ने बुमराह से कम ओवर गेंदबाजी करवाई. पिच बेहद ही धीमी है और गेंद नीचे रह रही है. बुमराह को किसी तरह की मदद पिच से नहीं मिल रही है. इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 558 रन है.
कप्तान विराट कोहली ने तीसरे दिन अश्विन के साथ गेंदबाजी शुरू करने का फैसला किया है. लीच स्ट्राइक पर हैं और उन्होंने 28 गेंद पर 6 रन बनाए हैं. दूसरे छोर पर बेस हैं जिन्होंने 84 गेंद खेलते हुए 28 रन बनाए हैं.
तीसरे दिन इंडिया जल्द से जल्द इंग्लैंड के बाकी बचे दोनों विकेट चटकाने की कोशिश करेगी. इंडिया के लिए अब इस मैच में जीत दर्ज करने की संभावना बेहद कम बची है. अगर रोहित शर्मा तेजी से कोई बड़ी पारी खेलते हैं तो फिर इस मैच का पासा पलट सकता है.
बेस दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 28 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड की सारी उम्मीदें अब बेस से ही हैं. बेस अगर सुबह एक घंटे में तेजी से रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर इंग्लैंड के पास अपनी रणनीति को लागू करने का बेहतरीन मौका बन जाएगा.
इंग्लैंड ने भारत दौरे पर शानदार आगाज किया है. चेन्नई की बेहद ही धीमी पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज दो दिन बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे हैं. सीरीज की शुरुआत से पहले इस बात की उम्मीद शायद ही किसी ने की थी. इंग्लैंड ऐसी स्थिति में पहुंच चुका है जहां से उसके मैच गंवाने की आशंका बेहद कम रह गई है.
इंग्लैंड ने भारत दौरे पर शानदार आगाज किया है. चेन्नई की बेहद ही धीमी पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज दो दिन बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे हैं. सीरीज की शुरुआत से पहले इस बात की उम्मीद शायद ही किसी ने की थी. इंग्लैंड ऐसी स्थिति में पहुंच चुका है जहां से उसके मैच गंवाने की आशंका बेहद कम रह गई है.

बैकग्राउंड

IND Vs ENG 1st Test Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन है. शुरुआती दो दिनों में इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत बना ली है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए हैं. बेस 28 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि लीच 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह तीसरे दिन भी बल्लेबाजी करना जारी रखेगा.


 


इंग्लैंड ने दूसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया था. स्टोक्स और रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी हुई. स्टोक्स हालांकि अनलकी रहे और अपना शतक पूरा करने से चूक गए. स्टोक्स ने 82 रन की पारी खेली.


 


लेकिन रूट ने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा और टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां दोहरा शतक पूरा किया. जो रूट 218 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ओली पोप ने 34 और बटलर ने 28 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेली.


 


इशांत शर्मा ने हालांकि दो गेंदों पर बटलर और आर्चर को बोल्ड करके इंडिया को मैच में वापस लाने की कोशिश की. लेकिन बेस ने 28 रन की नाबाद पारी खेलकर दूसरे दिन कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.


 


भारतीय गेंदबाजों को निराशाजनक प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. अश्विन ने इस मैच में 50 ओवर गेंदबाजी की है और वह सिर्फ दो ही विकेट ले पाए हैं. नदीम को भी दो विकेट मिले हैं लेकिन उन्होंने 3.8 के इकॉनिमी रेट से रन खर्च किए हैं. बुमराह और इंशात को भी दो-दो विकेट मिले हैं. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे सुंदर 26 ओवर में 98 रन खर्च कर चुके हैं.


 


तीसरे दिन इंग्लैंड की कोशिश अपने स्कोरबोर्ड में कम से कम 50 रन और जोड़ने पर हो सकती है. इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करने के इरादे से मैदान पर दोबारा लौटेगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.