IND vs ENG 5th T20: इंडिया ने 3-2 से जीती टी20 सीरीज, आखिरी मैच में इंग्लैंड को 36 रन से हराया

India vs England 5th T20: इंडिया ने आखिरी टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया है. इंडिया ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाई. इंडिया ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 20 Mar 2021 11:01 PM
इंडिया ने पांचवें टी20 मुकाबले में इग्लैंड के सामने जीत के लिए 225 रन की चुनौती रखी. इंग्लैंड ने आखिरी मुकाबला 36 रन से गंवा दिया. इंडिया टी20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं सीरीज जीतने में कामयाब हो गया है. दोनों टीमों के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज 23 मार्च से होगा. तब तक के लिए अलविदा!
इंडिया ने पांचवें टी20 मुकाबले में इग्लैंड के सामने जीत के लिए 225 रन की चुनौती रखी. इंग्लैंड ने आखिरी मुकाबला 36 रन से गंवा दिया. इंडिया टी20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं सीरीज जीतने में कामयाब हो गया है. दोनों टीमों के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज 23 मार्च से होगा. तब तक के लिए अलविदा!
इंडिया ने मैच और सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इंडिया ने आखिरी टी20 मुकाबला 36 रन से जीता. इंडिया के 224 रन के जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाया. इंडिया सीरीज को 3-2 से जीतने में कामयाब हो गया है. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 16 रन देकर दो विकेट लिए.
नटराजन को भी विकेट मिल गया है. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोक्स आउट होकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन है.
जिस मैच में दोनों टीमों ने 10 से ज्यादा के रन रेट से रन बनाए हैं वहां भुवी 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. भुवी ने इंडिया की झोली में मैच और सीरीज को डाल दिया है. 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन है. नटराजन 19वां ओवर लेकर आए हैं.
17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 156 रन है. बेन स्टोक्स और जोर्डन क्रीज पर है. इंग्लैंड को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 69 रन की जरूरत है. अभी भुवी का एक ओवर बाकी है. इंडिया ने मैच और सीरीज पर लगभग कब्जा जमा लिया है और अगले तीन ओवर में औपचारिकता पूरी हो जाएगी.
17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 156 रन है. बेन स्टोक्स और जोर्डन क्रीज पर है. इंग्लैंड को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 69 रन की जरूरत है. अभी भुवी का एक ओवर बाकी है. इंडिया ने मैच और सीरीज पर लगभग कब्जा जमा लिया है और अगले तीन ओवर में औपचारिकता पूरी हो जाएगी.
हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन का विकेट ले लिया है. पिछले तीन ओवर में इंग्लैंड चार विकेट गंवा चुका है. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 142 रन है. इंग्लैंड को जीत के लिए 27 गेंद में 83 रन की जरूरत है जो नामुमकिन जैसा है.
शार्दुल ने कमाल कर दिया है. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ने मलान को बोल्ड किया. इंग्लैंड ने 15 ओवर में चार विकेट 142 के स्कोर पर गंवा दिए हैं. मलान 68 रन बनाकर आउट हुए. इंडिया मैच और सीरीज अपने नाम करने से चंद कदम दूर है.
इंग्लैंड का एक और बड़ा विकेट गिर गया है. बेयरस्टो आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. 14.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 140 रन है. मलान 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. शार्दुल ने एक बार फिर से कमाल किया है. इंग्लैंड के पास मैच और सीरीज जीतने का अच्छा मौका है.
इंग्लैंड दबाव में आ गया है. पिछले तीन ओवर से इंग्लैंड बाउंड्री लगाने में कामयाब नहीं हो पाया है. 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 136 रन है. यहां से इंग्लैंड के लिए जीत बेहद मुश्किल है. इंडिया के पास सीरीज नाम करने का अच्छा मौका है.
इंग्लैंड दबाव में आ गया है. पिछले तीन ओवर से इंग्लैंड बाउंड्री लगाने में कामयाब नहीं हो पाया है. 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 136 रन है. यहां से इंग्लैंड के लिए जीत बेहद मुश्किल है. इंडिया के पास सीरीज नाम करने का अच्छा मौका है.
भुवनेश्वर कुमार इंडिया को मैच में वापस ले आए हैं. भुवी ने बटलर का अहम विकेट दिलाया. बटलर 52 रन बनाकर आउट हुए. भुवी ने तीन ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए हैं. इंडिया के पास यहां से मैच को अपनी पकड़ में लेने का अच्छा मौका है.
मलान ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. इंडिया के हाथ से मैच निकल रहा है. इंडिया को नटराजन से बड़ी उम्मीदें हैं. लेकिन नटराजन के दूसरे ओवर से चार गेंदों पर ही 14 रन आ चुके हैं. मलान 62 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मलान और बटलर के बीच 100 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 104 रन है. मलान 48 और बटलर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 60 गेंद में 121 रन और बनाने की जरूरत है.
मलान और बटलर ने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा है. 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 91 रन है. मलान अपने अर्धशतक के करीब हैं और 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के लिए पावरप्ले अच्छा रहा. इंग्लैंड ने 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. मलान 33 और बटलर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. नटराजन के पहले ओवर से 9 रन आए. शार्दुल इंडिया की ओर से 7वां ओवर डाल रहे हैं.
इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं. पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 55 रन है. मलान 27 और बटलर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. शार्दुल के पहले ओवर से 12 रन आए.
सुंदर के पहले ओवर से 13 रन आए. इंग्लैंड पहला विकेट गिरने के बाद अपनी पारी को संभालने में कामयाब रहा है. बटलर और मलान के बीच चार ओवर में 41 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. मलान 22 और बटलर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 28 रन है. मलान 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर ने एक रन बनाया है. इंडिया ने गेंदबाजी में एक बदलाव किया है. हार्दिक पांड्या के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी करने आए हैं.
हार्दिक पांड्या के ओवर के 18 रन आए. मलान 17 रन बना चुके हैं. दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 19 रन है. बटलर ने अभी अपना खाता नहीं खोला है. मलान पिछले चार मैचों में फ्लॉप रहे हैं. भुवी एक बार फिर से गेंदबाजी करने आए हैं.
हार्दिक पांड्या के ओवर के 18 रन आए. मलान 17 रन बना चुके हैं. दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 19 रन है. बटलर ने अभी अपना खाता नहीं खोला है. मलान पिछले चार मैचों में फ्लॉप रहे हैं. भुवी एक बार फिर से गेंदबाजी करने आए हैं.
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय मैदान पर आते ही वापस पवेलियन लौट गए हैं. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही भुवी ने जेसन रॉय को बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड ने बिना खाता खोले पहला विकेट गंवा दिया है. इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही है. एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर एक रन है. मलान और बटलर क्रीज पर हैं.
इंडिया ने 20 ओवर में 224 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के सामने सीरीज और मैच जीतने के लिए 225 रन की बेहद ही मुश्किल चुनौती है. इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 64, विराट कोहली ने नाबाद 80, सूर्या ने 32 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने 8 से ज्यादा के इकॉनिमी रेट से रन खर्च किए.
इंडिया ने 20 ओवर में 224 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के सामने सीरीज और मैच जीतने के लिए 225 रन की बेहद ही मुश्किल चुनौती है. इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 64, विराट कोहली ने नाबाद 80, सूर्या ने 32 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने 8 से ज्यादा के इकॉनिमी रेट से रन खर्च किए.
हार्दिक पांड्या ने जोर्डन को निशाने पर ले लिया है. 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर हार्दिक पांड्या ने दो छक्के जड़े. 19 ओवर में इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 211 रन हो चुका है. कोहली 67 और पांड्या 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हार्दिक पांड्या कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. पांड्या ने 12 गेंद में 24 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया ने 17 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं. वुड अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं.
हार्दिक पांड्या कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. पांड्या ने 12 गेंद में 24 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया ने 17 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं. वुड अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं.
15 ओवर से पहले ही इंडिया का स्कोर 150 के पार हो गया है. इंडिया ने 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 46 रन बना चुके हैं और उनके पास इस सीरीज में तीसरा अर्धशतक जड़ने का मौका है. हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जोर्डन ने कमाल का कैच पकड़ा. इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है. सूर्याकुमार यादव आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 145 रन है. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए हैं.
स्टोक्स के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जड़ा. 13 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 142 रन है. विराट कोहली 38 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके पास सीरीज में तीसरा अर्धशतक जड़ने का मौका है. रशीद गेंदबाजी करने आए हैं.
स्टोक्स इंडिया के बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं. लेकिन इंडिया को काफी अच्छी शुरुआत मिली है. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्या ने आते ही मोर्चा संभाल लिया है. 12 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 133 रन है. सूर्या 31 और विराट 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सूर्याकुमार यादव ने आते ही दो छक्के जड़ दिए हैं. इंडिया ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं.सूर्या 14 और विराट कोहली 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया है. इंग्लैंड खतरनाक पार्टनरशिप से छुटकारा पाने में कामयाब रहा. रोहित शर्मा ने 34 गेंद में 64 रन बनाए और उनकी पारी में पांच छक्के शामिल रहे. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 96 रन है. 9.2 ओवर गेंदबाजी हो चुकी है.
इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया है. इंग्लैंड खतरनाक पार्टनरशिप से छुटकारा पाने में कामयाब रहा. रोहित शर्मा ने 34 गेंद में 64 रन बनाए और उनकी पारी में पांच छक्के शामिल रहे. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 96 रन है. 9.2 ओवर गेंदबाजी हो चुकी है.
रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की है. रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और वह 31 गेंद में 59 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा की पारी में पांच छक्के शामिल हैं. इंडिया को इससे अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकती थी.
जोर्डन अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा ने उनके ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. जोर्डन के ओवर से 10 रन आए. इंडिया ने 7 ओवर में 70 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 44 रन पर पहुंच गए हैं और वह अपने अर्धशतक के करीब हैं.
जोर्डन अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा ने उनके ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. जोर्डन के ओवर से 10 रन आए. इंडिया ने 7 ओवर में 70 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 44 रन पर पहुंच गए हैं और वह अपने अर्धशतक के करीब हैं.
इस सीरीज में अब तक शानदार गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड रोहित शर्मा और विराट कोहली के निशाने पर हैं. छठे ओवर में दोनों ही खिलाड़ियों ने वुड को एक-एक छक्का जड़ा है. छठे ओवर से 16 रन आए. 6 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन है. रोहित शर्मा 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली भी 17 रन बना चुके हैं. इंडिया के लिए पावरप्ले काफी अच्छा रहा. आर्चर के स्थान पर जोर्डन को गेंदबाजी के लिए लाया गया है.
मार्क वुड के ओवर से 13 रन आए. रोहित शर्मा ने वुड के ओवर में दो चौके जड़े. रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने 15 गेंद पर 26 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 8 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
रशीद के ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा. यह मैच का पहला छक्का है. इंडिया ने इसके साथ ही तीन ओवर में 23 रन बनाए लिए हैं. रोहित शर्मा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 8 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने वुड को गेंदबाजी का जिम्मा दिया है.
जोफ्रा आर्चर को आते ही विराट और रोहित ने निशाने पर ले लिया है. विराट और रोहित दोनों ही खिलाड़ियों ने आर्चर के ओवर में एक-एक चौका लगाया. आर्चर के ओवर से 10 रन आए. इंडिया ने दो ओवर के बाद 13 रन बना लिए हैं.
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रशीद ने LBW की अपील की लेकिन गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी. इंडिया ने पहले ओवर से तीन रन बनाए. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इससे पहले 2014 में ओपनिंग का जिम्मा संभाला था.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी मैदान पर है. रशीद गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं. दूसरे गेंद पर एक रन बनाकर रोहित शर्मा ने खाता खोल लिया है. विराट कोहली अब स्ट्राइक पर आ चुके हैं.
विराट कोहली ने अब तक आठ मैचों में ओपनिंग की है. विराट कोहली चार बार केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरे हैं, जबकि एक बार वह शिखर धवन के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाल चुके हैं. विराट कोहली ने एक बार रोहित शर्मा के साथ भी पारी की शुरुआत की है.
विराट कोहली ने अब तक आठ मैचों में ओपनिंग की है. विराट कोहली चार बार केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरे हैं, जबकि एक बार वह शिखर धवन के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाल चुके हैं. विराट कोहली ने एक बार रोहित शर्मा के साथ भी पारी की शुरुआत की है.
India Playing 11: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर.
England Playing 11: जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर.
इंडिया ने टीम में एक बदलाव किया है. केएल राहुल को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है. केएल राहुल के स्थान पर टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है. इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रही है.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड ने आखिरी मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. खराब फॉर्म के बावजूद इंग्लैंड ने अपने स्टार बल्लेबाज डेविड मलान पर भरोसा जताया है.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड ने आखिरी मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. खराब फॉर्म के बावजूद इंग्लैंड ने अपने स्टार बल्लेबाज डेविड मलान पर भरोसा जताया है.
इंग्लैंड की टीम डेविड मलान के फॉर्म से परेशान है. टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज मलान पिछले चार मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. मलान के स्थान पर इंग्लैंड सैम बिलिंग्स को निर्णायक मुकाबले के लिए टीम में शामिल कर सकता है.
ईशान किशन ने इस सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू किया था और वह फिफ्टी लगाकर मैन ऑफ द मैच बनने में कामयाब रहे. लेकिन किशन चौथे मैच में फिट नहीं थे और उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा. पांचवें टी20 मुकाबले में किशन की वापसी हो सकती है. किशन आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल की जगह ले सकते हैं.
ईशान किशन ने इस सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू किया था और वह फिफ्टी लगाकर मैन ऑफ द मैच बनने में कामयाब रहे. लेकिन किशन चौथे मैच में फिट नहीं थे और उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा. पांचवें टी20 मुकाबले में किशन की वापसी हो सकती है. किशन आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल की जगह ले सकते हैं.
पिछले चारों मुकाबले भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले गए हैं. चारों मैचों में स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं. लेकिन आखिरी मैच में पिच के थोड़ा स्लो होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इंग्लैंड की टीम भी आखिरी मैच में रशीद के साथ मोईन अली को मौका दे सकती है.
पिछले चारों मुकाबले भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले गए हैं. चारों मैचों में स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं. लेकिन आखिरी मैच में पिच के थोड़ा स्लो होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इंग्लैंड की टीम भी आखिरी मैच में रशीद के साथ मोईन अली को मौका दे सकती है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच की अपडेट्स मिलेंगी. मैच के बारे में पल पल की जानकारी पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

India vs England 5th T20: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. फिलहाल इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज 2-2 से बराबरी पर है. आज जो भी टीम मैच में जीत दर्ज करेगी वह सीरीज को भी अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी.


 


इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टी20 मुकाबला अपने नाम किया जबकि टीम इंडिया ने दूसरे और चौथे टी20 को जीतकर सीरीज में शानदार वापसी की. लेकिन आखिरी मैच में टीम इंडिया के सामने ओपनर केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय है.


 


इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल इस सीरीज में अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. केएल राहुल के स्थान पर इंडिया ईशान किशन या फिर राहुल तेवतिया को मौका दे सकती है. तेवतिया के आने से इंडिया के पास गेंदबाजी का एक विकल्प बढ़ जाएगा.


 


इंडिया हालांकि तेज गेंदबाजी में भी बदलाव कर सकती है क्योंकि टी नटराजन अब पूरी तरह से फिट है. नटराजन के लिए हालांकि टीम में जगह बना पाना आसान नहीं है क्योंकि शार्दुल ठाकुर अब तक टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.


 


इंग्लैंड की टीम में भी हो सकता है बदलाव


 


इंग्लैंड की टीम में भी निर्णायक मुकाबले के लिए बदलाव हो सकता है. डेविड मलान सीरीज में अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. मलान की जगह इंग्लैंड सैम बिलिंग्स को मौका दे सकती है. इसके अलावा मोईन अली को भी सैम कर्रन या फिर जॉर्डन की जगह पर प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.


 


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान/सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन/मोईन अली, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर.


 


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल/ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया/वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर/टी नटराजन.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.