अहमदाबाद: आज भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले सेशन में ही तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद दूसरे सेशन की शुरुआत में इंग्लैंड ने चौथा विकेट भी खो दिया. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने जैक क्रॉली (9), डोमिनिक सिबली (2), जॉनी बेयरस्टो (28), जो रूट (5) को क्रीज से बाहर कर दिया. पहले दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड के चारों खाने चित हो गए. इसके बाद 39 ओवर में टीम इंग्लैंड ने अपने 100 रन पूरे कर लिए. अभी बेन स्टोक्स और ओली पोप क्रीज पर हैं.


पहले घंटे में इंग्लैंड का स्कोर
छठे ओवर में ही गेंदबाजी के लिए आए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर ने ‘आर्म बॉल’ पर डोम सिबले (दो) को बोल्ड करके रवाना किया. इसके बाद जाक क्रॉली (आठ) मिडआफ में मोहम्मद सिराज को कैच देकर लौटे. जो रूट (5) को सिराज ने शानदार इनस्विंगर पर पगबाधा आउट किया. पहले ही घंटे में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था. लंच के समय जॉनी बेयरस्टो 64 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे थे जिन्होंने छह चौके लगाए हैं.


पहले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ने असाधारण टर्न नहीं लिया. बल्लेबाज अगर संभलकर खेले तो उनके लिये यह अच्छी पिच हो सकती है. इससे पहले इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली. बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं.


ये भी पढ़ें-
पोलार्ड ने एक ओवर में लगाए छह छक्के, जानें अब तक कितने खिलाड़ियों ने किया यह कारनामा

कप्तान कोहली ने एक और कीर्तिमान किया अपने नाम, बतौर कप्तान 60 टेस्ट मैच खेलकर की धोनी की बराबरी