भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. बतौर कप्तान कोहली आज अपना 60वां मैच खेल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. धोनी ने भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 60 मैचों में कप्तानी की है. बता दें कि वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान भी रहे हैं.


अहमदाबाद में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच खेला जा रहा है. निर्णायक इसलिए भी क्योंकि इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. कोहली की कप्तानी में भरत ने अब तक 59 में से 35 मैचों में जीत दर्ज की है, 14 मैचों में हार मिली है और 10 मैच ड्रा रहा है. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने 60 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की, जबकि 18 हार और 15 मैच ड्रा रहा.


इस मैच में तोड़ सकते हैं एक और रिकॉर्ड
अगर कोहली मोटेरा टेस्ट में शतक लगा देते हैं तो वह किसी कप्तान की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ये रिकॉर्ड अभी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. कप्तान रहते हुए कोहली के नाम अभी 41 शतक हैं. ये कोहली का 42वां शतक होगा. वहीं, टेस्ट में कोहली का ये 28वां शतक होगा. कोहली ने आखिरी बार साल 2019 के नवंबर महीने में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे नाईट टेस्ट में शतक लगाया था. उसके बाद से कोहली 11 पारियों में अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.


स्टीव वॉ ने भी की जमकर तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ का मानना है कि विराट कोहली ‘आधुनिक युग के हीरो’ की तरह हैं जो ‘भारत के नए रवैये’ का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कुछ भी असंभव नहीं होने की मानसिकता के साथ सभी चीजों का सामना करने को तैयार हैं.


ये भी पढ़ें :-


Ind vs Eng: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत


मैरीकॉम को चुना गया AIBA की 'चैम्पियंस एंड वेटरंस' समिति की अध्यक्ष