अहमदाबाद: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ही इंग्लैंड ने टी ब्रेक तक दूसरी पारी के छह विकेट 91 रन पर गंवा दिए. अब इंग्लैंड पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय स्पिनरों अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर फिरकी का जाल बुनकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उसमें फंसा लिया. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए और चार बल्लेबाज तो दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके.


इससे पहले भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाकर 160 रन की बढत ली थी. इंग्लैंड अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 69 रन पीछे है. डैन लॉरेंस 19 और बेन फोक्स छह रन बनाकर क्रीज पर हैं.


हारने की कगार पर इंग्लैंड
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (3/28) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/35) के शानदार प्रदर्शन से भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली. अश्विन ने पहले जैक क्रावली (5) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया और दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (0) को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया. अश्विन हालांकि अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके. इसके बाद अक्षर ने डॉमिनिक सिब्ले को पंत के हाथों कैच कराकर आउट किया. सिब्ले ने 21 गेंदें खेल तीन रन बनाए. नए बल्लेबाज के रुप में उतरे बेन स्टोक्स को अक्षर ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. स्टोक्स ने नौ गेंदों पर दो रन बनाए.


इंग्लैंड की पारी पूरी तरह लड़खड़ा चुकी थी और कप्तान जोए रूट पर टीम की पारी को संभालने का जिम्मा था. इस बीच अक्षर ने विकेट के पीछे पंत के हाथों स्टंप्स कराकर ओली पोप को आउट किया और इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया. पोप ने 31 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए. रुट एक छोर से पारी संभाले रहे लेकिन अश्विन ने उन्हें पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया. रूट 72 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रुप में आउट हुए.


इससे पहले, भारत ने ऋषभ पंत (101) के बाद वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 96) और अक्षर पटेल (43) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 106 रनों की साझेदारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 365 रन का स्कोर बनाया.


ये भी पढ़ें-