अहमदाबाद: हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 96 रन पर नाबाद रहे. जबकि टीम इंडिया पहली पारी में 365 रन बनाकर पवेलियन लौटी. सुंदर शतक से चार रन से चूक गए चूंकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे और अब भारत के पास 160 रन की अहम बढत है. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने चार और जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लिए.


सुंदर एक छोर पर नाबाद रहे
ऋषभ पंत (101) के बाद वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 96) और अक्षर पटेल (43) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 106 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 365 रन का स्कोर बनाकर 160 रनों की लीड हासिल कर ली. सुंदर और अक्षर पटेल ने संभलकर खेलते हुए तीसरे दिन के पहले सेशन में पहले दो घंटे तक भारत को कोई नुक्सान नहीं होने दिया और आठवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की.


इस साझेदारी के सहारे भारत मजबूत बढ़त की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन तभी पटेल दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए. उन्होंने 97 गेंदों पर पांच चौके और छक्का लगाया. पटेल के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने एक ही ओवर में इशांत शर्मा (0) और मोहम्मद सिराज (0) को आउट करके भारत को उसकी पहली पारी में 365 रनों पर रोक दिया.


सुंदर एक छोर पर नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने के कारण वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. उन्होंने 174 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने चार और जेम्स एंडरसन ने तीन जबकि जैक लीच ने दो विकेट लिए.


ये भी पढ़ें-