Ind vs Eng T20: इंग्लैंड ने इंडिया को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 से पिछड़ा इंडिया

India vs England 3rd T20: इंग्लैंड ने दूसरे मैच को 8 विकेट से जीत लिया है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 157 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. बटलर की 83 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 16 Mar 2021 10:59 PM
इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 157 रन की चुनौती रखी थी. 18.2 ओवर में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 83 रन की पारी खेली. इसके साथ ही इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया. दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 18 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. तब तक के लिए अलविदा!
इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 157 रन की चुनौती रखी थी. 18.2 ओवर में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 83 रन की पारी खेली. इसके साथ ही इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया. दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 18 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. तब तक के लिए अलविदा!
इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड ने 157 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए बटलर ने 83 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा बेयरस्टो 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है.
इंडिया की फील्डिंग काफी खराब रही है. पिछले तीन ओवर में विराट कोहली और चहल ने एक-एक कैच छोड़ा है. इंग्लैंड को 22 गेंद में जीत के लिए 19 रन और बनाने हैं.
इंग्लैंड की जीत लगभग तय हो चुकी है. इंग्लैंड को पांच ओवर में जीत के लिए 30 रन की जरूरत है. बटलर शतक की ओर बढ़ चुके हैं. बटलर को शतक के लिए 22 रन और बनाने हैं. बटलर ने धमाकेदार पारी खेली है.
13 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 107 रन है. बटलर 66 रन बना खेल रहे हैं और उन्होंने सिर्फ 40 गेंद खेली हैै. इंग्लैंड को 7 ओवर में जीत के लिए 50 रन और बनाने हैं. वॉशिंगटन सुंदर 14वां ओवर लेकर आए हैं.
इंग्लैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. इंग्लैंड 12 ओवर में 102 रन बना चुका है. बटलर 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो ने चार रन बनाए हैं. भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी पर वापस लाया गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 8 ओवर में 55 रन और बनाने हैं. मैच लगभग इंडिया की पकड़ से बाहर जा चुका है.
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मलान स्टंप आउट हुए. मलान ने 18 रन बनाए. इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 83 रन बना लिए हैं. जोस बटलर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और वह 29 गेंद में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो ने खाता नहीं खोला है.
इंडिया ने वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी पर लगाया है. 7.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. बटलर 22 गेंद में 47 रन बना चुके हैं और उनके पास फिफ्टी जड़ने का अच्छा मौका है. बटलर स्पिनर्स के खिलाफ भी बड़े शॉट लगाते हैं.
एक विकेट गिरने के बावजूद इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही है. इंग्लैंड ने 6 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 17 गेंद में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को 14 ओवर में जीत के लिए 100 रन बनाने हैं. मलान चार रन बना चुके हैं.
बटलर धमाकेदार फॉर्म में हैं. 5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन हो गया है. बटलर 14 गेंद में 34 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड को 90 गेंद में 111 रन और बनाने होंगे. मलान ने तीन गेंद में दो रन बनाए हैं.
युजवेंद्र चहल ने इंडिया को पहला विकेट दिला दिया है. इंग्लैंड ने चौथे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है. 3.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 23 रन है. बटलर का साथ देने के लिए मलान क्रीज पर आए हैं.
इंडिया के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. 2.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है.
इंग्लैंड के बल्लेबाज मैदान जोस बटलर और जेसन रॉय मैदान पर आए हैं. भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी. पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है. बटलर तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के बल्लेबाज मैदान जोस बटलर और जेसन रॉय मैदान पर आए हैं. भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी. पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है. बटलर तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए. इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 77 रन बनाकर नाबाद रहे. हार्दिक पांड्या ने 17 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 157 रन की चुनौती मिली है. इंग्लैंड के बल्लेबाज 10 मिनट में क्रीज पर होंगे.
19 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 142 रन है. विराट कोहली 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 10 रन बना चुके हैं.विराट कोहली ने बेहद ही मुश्किल स्थिति से इंडिया को बाहर निकाला है.
19 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 142 रन है. विराट कोहली 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 10 रन बना चुके हैं.विराट कोहली ने बेहद ही मुश्किल स्थिति से इंडिया को बाहर निकाला है.
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच छठे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ 25 गेंदों पर ही 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. 18.2 ओवर में इंडिया का स्कोर 137 रन हो गया है.
विराट कोहली ने मार्क वुड को निशाने पर ले लिया है. 18वें ओवर में कोहली ने मार्क वुड को दो छक्के और एक चौका जड़ा है. इंडिया का स्कोर 18 ओवर के बाद 131 रन हो गया है. विराट कोहली 66 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हो गया है. विराट कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है. कोहली ने बेहद ही मुश्किल परिस्थितियों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. कोहली ने 37 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की है. 17.2 ओवर में इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन है.
इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. लेकिन 16 ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन बनाए हैं. विराट कोहली 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या से इंडिया को आखिरी चार ओवर में तेजी से रन बनाने की जरूरत है.
इंडिया का एक और विकेट गिर गया है. इंडिया का स्कोर 86 रन है और उसके पांच खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट चुके हैं. 14.4 ओवर पूरे हो चुके हैं. हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं. विराट कोहली 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14वें ओवर की शुरूआत चौके से हुई लेकिन भारतीय खिलाड़ी ओवर को ज्यादा बड़ा नहीं कर पाए. कोहली और श्रेयश लगातार बाउंड्री का प्रयास करते दिखे लेकिन सफलता नहीं मिली. भारत का स्कोर 83 रन पर पहुंच गया है.
भारतीय टीम ने 13 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुक्सान पर 74 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली और श्रेयश ऐय्यर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. कोहली 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
12 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 71 रन है. ऋषभ पंत के आउट होने से इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. विराट कोहली 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयश अय्यर 5 रन बना चुके हैं. रशीद ने तीन ओवर में 23 रन दिए हैं और वह गेंदबाजी कर रहे हैं. इंडिया की पारी के 12 ओवर पूरे हो चुके हैं.
इंडिया ने ऋषभ पंत का बड़ा विकेट गंवा दिया है. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 64 रन हो गया है. 11.1 ओवर गेंदबाजी हो चुकी है. कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयश अय्यर क्रीज पर आए हैं. पंत अपनी ही गलती की वजह से रनआउट होकर पवेलियन वापस लौटे.
इंडिया ने ऋषभ पंत का बड़ा विकेट गंवा दिया है. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 64 रन हो गया है. 11.1 ओवर गेंदबाजी हो चुकी है. कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयश अय्यर क्रीज पर आए हैं. पंत अपनी ही गलती की वजह से रनआउट होकर पवेलियन वापस लौटे.
ऋषभ पंत ने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. रशीद के ओवर में पंत ने लगातार दो चौके जड़े. इंडिया का स्कोर 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 55 रन है. पंत 20 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विराट कोहली 14 रन बना चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 29 गेंद में 31 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.
9 ओवर के बाद भी इंडिया 5 के नेट रन रेट से स्कोर नहीं कर पा रहा है. 9 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 44 रन है. विराट कोहली 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत ने 10 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है.
8 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 38 रन है. इंडिया के लिए काफी मुश्किल स्थिति है. इंग्लैंड जैसे टीम के आगे इंडिया को कम से कम 150 रन बनाने की जरूरत है. कोहली और पंत हालांकि पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.
इंडिया ने 7 ओवर में 30 रन बनाए हैं. इंडिया के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर है. पिछले मैच में कोहली ने 73 रन की नाबाद पारी खेली थी. टीम इंडिया को एक बार फिर से विराट कोहली से ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी.
इंग्लैंड के लिए पावरप्ले शानदार रहा. 6 ओवर में इंडिया सिर्फ 24 रन बना पाया और उसने तीन विकेट गंवा दिएय विराट कोहली चार रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत ने अपना खाता नहीं खोला है. इंडिया पर अब तेजी से रन बनाने का दबाव भी है. ऋषभ पंत के एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
इंग्लैंड के लिए पावरप्ले शानदार रहा. 6 ओवर में इंडिया सिर्फ 24 रन बना पाया और उसने तीन विकेट गंवा दिएय विराट कोहली चार रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत ने अपना खाता नहीं खोला है. इंडिया पर अब तेजी से रन बनाने का दबाव भी है. ऋषभ पंत के एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है. ईशान किशन इस मैच में कमाल नहीं कर पाए और वह 9 गेंद में चार रन बनाकर आउट हो गए हैं. इंडिया ने 5.3 ओवर 24 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं. जोर्डन को किशन का विकेट मिला. विराट कोहली का साथ देने के लिए ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं.
इंडिया को एक और झटका लग गया है. रोहित शर्मा कुछ अच्छे शॉट लगाए. रोहित शर्मा ने 17 गेंद में 15 रन बनाए. मार्क वुड ने इंग्लैंड को दूसरा विकेट दिला दिया है. 4.4 ओवर में इंडिया का स्कोर 20 रन है. ईशान किशन दूसरे छोर पर 4 रन बनाकर डटे हुए हैं. विराट कोहली मैदान पर आए हैं.
केएल राहुल का खराब फॉर्म तीसरे मुकाबले में भी जारी है. राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए हैं. राहुल मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए. इंडिया का स्कोर तीन ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 7 रन है. रोहित शर्मा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने आर्चर से दूसरा ओवर करवाया. आर्चर के ओवर से सिर्फ दो रन आए. इंडिया ने दो ओवर के बाद 7 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल ने खाता नहीं खोला है.
इंग्लैंड ने आर्चर से दूसरा ओवर करवाया. आर्चर के ओवर से सिर्फ दो रन आए. इंडिया ने दो ओवर के बाद 7 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल ने खाता नहीं खोला है.
रोहित शर्मा एक साल बाद ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेल रहे हैं. केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए मैदान में पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड ने रशीद के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की है. पहले ओवर से पांच रन आए.
रोहित शर्मा एक साल बाद ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेल रहे हैं. केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए मैदान में पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड ने रशीद के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की है. पहले ओवर से पांच रन आए.
England Playing 11: जेसन रॉस, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद.
India Playing 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर.
टीम इंडिया ने भी एक बदलाव किया है. सूर्याकुमार इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा ओपनर की भूमिका में ही नज़र आएंगे. ईशान किशन नंबर तीन पर खेलेंगे और विराट कोहली नंबर चार पर.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि इस पिच पर वह पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेंगे. इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है. मार्क वुड फिट हैं और वह टीम में वापसी कर रहे हैं.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि इस पिच पर वह पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेंगे. इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है. मार्क वुड फिट हैं और वह टीम में वापसी कर रहे हैं.
आज के मैच में सबकी नज़रें रोहित शर्मा पर रहेंगी. रोहित शर्मा पिछले दो मैच नहीं खेले पाए हैं. लेकिन आज उनकी वापसी की पूरी संभावना है. कप्तान विराट कोहली आज से मैच से खुद को बाहर रख सकते हैं. विराट के खेलने की स्थिति में केएल राहुल को रोहित शर्मा की वापसी के लिए रास्ता बनाना होगा.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस ब्लॉग में हम आपको इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच की पल पल की जानकारी पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

India vs England 3rd T20: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों की नज़र तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है. इंग्लैंड ने पहले मैच 8 विकेट से जीता था जबकि इंडिया दूसरे मैच को 7 विकेट से जीतने में कामयाब रहा.


 


टीम इंडिया तीसरे मुकाबले के लिए एक बदलाव कर सकती है. पिछले दो मैचों से रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया था. लेकिन तीसरे मैच में उनकी वापसी हो सकती है. ऐसी संभावना है कि कप्तान विराट कोहली तीसरे टी20 में खुद को टीम से बाहर रखें.


 


इंडिया इस मैच में भी अपने दोनों नए खिलाड़ियों ईशान किशन और सूर्याकुमार यादव को मौका देना जारी करेगी. ईशान किशन ने पहले टी20 में 56 रन की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.


 


इसके अलावा टीम इंडिया चार गेंदबाजों के साथ ही मैदान में उतरेगी. हार्दिक पांड्या पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. विराट कोहली साफ कर चुके हैं हार्दिक पांड्या को टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभानी होगी.


 


इंग्लैंड की टीम में भी इस मैच ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इंग्लैंड की टीम में हालांकि टॉम कुरैन के स्थान पर मार्क वुड की वापसी हो सकती है. वुड दूसरे टी20 में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे.


 


ऐसी हो सकती Playing 11


 


भारतीय टीम- रोहित शर्मा/केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर.


 


इंग्लैंड टीम- जेसन रॉस, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन, टॉम कर्रन/मोईन अली/मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.