IND vs ENG, T20: छक्का लगाकर विराट ने दिलाई इंडिया को जीत, इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

India vs England, 2nd T20: इंडिया ने दूसरा टी20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है. इंडिया ने 165 रन के लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 14 Mar 2021 10:47 PM

बैकग्राउंड

India vs England, 2nd T20: इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा. इंग्लैंड...More

दूसरे टी20 मुकाबले में इंडिया का हर दांव काम कर गया. इंग्लैंड ने इंडिया को 165 रन का टारगेट दिया था. इंडिया ने इस लक्ष्य 17.5 ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 73 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म को भी वापस हासिल कर लिया. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 बराबर हो गई है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 मार्च को खेला जाएगा. तब तक के लिए अलविदा!