IND vs ENG, T20: छक्का लगाकर विराट ने दिलाई इंडिया को जीत, इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

India vs England, 2nd T20: इंडिया ने दूसरा टी20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है. इंडिया ने 165 रन के लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 14 Mar 2021 10:47 PM
दूसरे टी20 मुकाबले में इंडिया का हर दांव काम कर गया. इंग्लैंड ने इंडिया को 165 रन का टारगेट दिया था. इंडिया ने इस लक्ष्य 17.5 ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 73 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म को भी वापस हासिल कर लिया. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 बराबर हो गई है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 मार्च को खेला जाएगा. तब तक के लिए अलविदा!
दूसरे टी20 मुकाबले में इंडिया का हर दांव काम कर गया. इंग्लैंड ने इंडिया को 165 रन का टारगेट दिया था. इंडिया ने इस लक्ष्य 17.5 ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 73 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म को भी वापस हासिल कर लिया. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 बराबर हो गई है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 मार्च को खेला जाएगा. तब तक के लिए अलविदा!
इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड ने इंडिया को 165 रन का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान विराट कोहली ने 46 गेंद में 73 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा अपना डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन ने 32 गेंद में 56 रन बनाए. इंडिया ने पिछले मैच की हार का बदला लेते हुए पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.
17 ओवर में इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं. इंडिया को जीत के लिए तीन ओवर में 11 रन की जरूरत है. कोहली 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयश अय्यर 7 रन बना चुके हैं.
17 ओवर में इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं. इंडिया को जीत के लिए तीन ओवर में 11 रन की जरूरत है. कोहली 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयश अय्यर 7 रन बना चुके हैं.
विराट कोहली ने भी छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इंडिया जीत के करीब पहुंच चुका है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 143 रन है. इंडिया को जीत के लिए 22 रन और चाहिए.
ऋषभ पंत 13 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए है. इंडिया का स्कोर 14 ओवर के बाद 133 रन है. विराट कोहली 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया को जीत के लिए 32 रन और चाहिए.
13.3 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 130 रन है. इंडिया को जीत के लिए 34 और रन की जरूरत है. पंत खतरनाक फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. पंत ने इंग्लैंड के निशाने पर ले लिया हैै.
इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. किशन के आउट होने के बाद पंत क्रीज पर आए हैं. पंत ने आते ही छक्का जड़ा है. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 107 रन है. कोहली 40 रन बना चुके हैं. पंत 9 रन बना चुके हैं.
रशीद ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को बड़ी कामयाबी दिला दी है. इंडिया का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन है. किशन 32 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. किशन की शानदार पारी में 5 चौके और चार छक्के शुमार रहे.
रशीद ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को बड़ी कामयाबी दिला दी है. इंडिया का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन है. किशन 32 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. किशन की शानदार पारी में 5 चौके और चार छक्के शुमार रहे.
ईशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगा दी है. ईशान किशन ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. किशन ने रशीद को लगातार दो छक्के जड़े. इंडिया का स्कोर 10 ओवर के बाद 94 रन हो गया. इंडिया को जीत के लिए 71 और रन की जरूरत है. मैच पूरी तरह से इंडिया के कब्जे में लग रहा है.
विराट कोहली और ईशान किशन ने इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है. 8 ओवर में ही मैच इंडिया के कब्जे में आ चुका है. इंडिया का स्कोर 8 ओवर के बाद 75 रन है. ईशान किशन अपने डेब्यू मैच में 22 गेंद पर 41 रन बना चुके हैं. कोहली 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
7 ओवर का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन. ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं ईशान किशन और कप्तान विराट कोहली
6 ओवर का खेल खत्म. भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन. ईशान किशन 27 और कोहली 22 रनों पर नाबाद
भारतीय पारी के 5 ओवर समाप्त, टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन. विराट कोहली और ईशान किशन के बीच साझेदारी पनप रही है. भारत मजबूत कदमों से टार्गेट की तरफ बढ़ रहा है.
4 ओवर का खेल खत्म, भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 25 रन. विराट कोहली और ईशान किशन की जोड़ी क्रीज पर
3 ओवर का खेल खत्म, भारत का स्कोर 15 रन पर 1 विकेट के नुकसान पर. जीत के लिए भारत को चाहिए 165 रन
165 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 ओवर खत्म होने पर बनाए हैं एक विकेट के नुकसान पर 7 रन. क्रीज पर ईशान किशन और विराट कोहली जमे हुए हैं.
भारत की बेहद खराब शुरुआत, केएल राहुल बिना खाता खोले आउट. भारत का स्कोर 1 ओवर की समाप्ति पर 5 रन पर 1 विकेट
भारत की बेहद खराब शुरुआत, केएल राहुल बिना खाता खोले आउट. भारत का स्कोर 1 ओवर की समाप्ति पर 5 रन पर 1 विकेट
शार्दुल ने कमाल का आखिरी ओवर डाला. आखिरी ओवर से 6 रन आए. इंग्लैंड 20 ओवर में 164 रन बनाने में कामयाब रहा. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 46 रन जेसन रॉय ने बनाए. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर को 2 विकेट मिले. वॉशिंगटन सुंदर भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे. चहल और भुवी को एक-एक विकेट मिला. 10 मिनट के बाद इंडिया के बल्लेबाज मैदान पर होंगे.
शॉर्दुल ठाकुर कमाल का ओवर डाल रहे हैं. चार गेंदों पर शार्दुल ने सिर्फ दो रन दिए और बेन स्टोक्स का विकेट हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 160 रन पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है.
अंतिम ओवरों में भी इंडिया ने अच्छी गेंदबाजी की है. भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया. 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन है. इंडिया ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया.
इंग्लैंड का एक और विकेट गिर गया है. कप्तान मोर्गन जो कि काफी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे पवेलियन वापस लौट चुके हैं. 142 के स्कोर पर इंग्लैंड ने पांचवां विकेट गंवाया. आखिरी तीन ओवर में इंडिया के लिए मोर्गन का विकेट मिलना बड़ी कामयाबी है.
इंग्लैंड की पारी के 17 ओवर पूरे हो चुके हैं. 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 142 रन है. मोर्गन 28 और स्टोक्स 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी तीन ओवर में इंग्लैंड ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगा.
मोर्गन खतरनाक फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. 14 गेंद में मोर्गन 23 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड ने 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड ने बेयरस्टो का विकेट गंवा दिया है. 13.5 ओवर में 119 के स्कोर पर इंग्लैंड के चार विकेट गिर चुके हैं. मोर्गन और बेयरस्टो पिछले दो ओवर में रनों की रफ्तार को बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. इंडिया के पास इंग्लैंड पर दबाव बढ़ाने का अच्छा मौका है.
मोर्गन ने बेयरस्टो के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया है. 13.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 118 रन है. मोर्गन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 20 रन बना चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी इंडिया को मुश्किल में डाल सकते हैं.
मोर्गन ने बेयरस्टो के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया है. 13.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 118 रन है. मोर्गन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 20 रन बना चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी इंडिया को मुश्किल में डाल सकते हैं.
इंग्लैंड का एक और विकेट गिर गया है. इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन है. जेसन रॉय लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाने से चूक गए हैं. जेसन रॉय 46 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. बेयरस्टो का साथ देने के लिए कप्तान मोर्गन क्रीज पर आए हैं.
जेसन रॉय ने इंग्लैंड की पारी को मजबूती से संभाल रखा है. इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 84 रन है. जेसन रॉय ने पहले मैच में 49 रन की पारी खेली थी और इस मैच में वह अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.
जेसन रॉय ने इंग्लैंड की पारी को मजबूती से संभाल रखा है. इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 84 रन है. जेसन रॉय ने पहले मैच में 49 रन की पारी खेली थी और इस मैच में वह अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.
चहल के ओवर से 10 रन और एक विकेट आया. इंग्लैंड का स्कोर 9 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 74 रन है. जेसन रॉय 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए हैं.
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा. 64 रन पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवा दिया हैै. डेविड मलान 24 रन बनाकर LBW हो गए. रॉय 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. चहल ने इंडिया को दूसरी कामयाबी दिला दी है.
8 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 1 विकेट नुकसान पर 64 रन है. डेविड मलान 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. जेसन रॉय 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले ओवर में ही एक विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी संभल चुकी है.
इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं. रॉय ने चहल की गेंद पर छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन है. जेसन रॉय 26 और मलान 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पावरप्ले खत्म हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 44 रन है. इंडिया ने इंग्लैंड कोो पावरप्ले में रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया. जेसन रॉय और डेविड मलान को बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं मिला है. गेंदबाजी में एक और बदलाव हुआ है. चहल सातवां ओवर लेकर आए हैं.
पावरप्ले में इंडिया ने इंग्लैंड को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया है. पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 37 रन है. जेसन रॉय और मलान 16-16 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया ने गेंदबाजी में दूसरा बदलाव भी कर दिया है.
चार ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 30 रन है. जेसन रॉय 15 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मलान 11 रन बना चुके है. इंडिया ने गेंदबाजी में बदलाव किया है और भुवनेश्वर कुमार की जगह पर शार्दुल ठाकुर को लाया गया है.
पिछले ओवर से 11 रन आए. इंग्लैंड ने तीन ओवर के बाद 23 रन बना लिए हैं. जेसन रॉय 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मलान ने 6 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों को काफी खतरनाक माना जाता है. अगर इंडिया जल्द ही इनका विकेट लेने में कामयाब नहीं होता है तो उसकी मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं.
पिछले ओवर से 11 रन आए. इंग्लैंड ने तीन ओवर के बाद 23 रन बना लिए हैं. जेसन रॉय 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मलान ने 6 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों को काफी खतरनाक माना जाता है. अगर इंडिया जल्द ही इनका विकेट लेने में कामयाब नहीं होता है तो उसकी मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं.
दूसरा ओवर वॉशिंगटन सुंदर लेकर आए थे. जेसन रॉय ने छक्के के साथ सुंदर का स्वागत किया. सुंदर हालांकि जल्द ही शानदार वापसी करने में कामयाब रहे और उन्होंने बाकी पांच गेंदों पर एक ही रन दिया. दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 12 रन है.
इंडिया को पहले ओवर में ही बड़ी कामयाबी मिल गई है. भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खतरनाक ओपरन जोस बटलर को LBW आउट कर दिया है. बटलर खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर पवेलियन वापस लौट गए. इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर एक रन है.
इंग्लैंड के ओपनर मैदान पर आ चुके हैं. जोस बटलर और जेसन रॉय ने पहले मैच में इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. इंग्लैंड को इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.
दूसरा टी20 मुकाबला 10 मिनट बाद शुरू होगा. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय के साथ जोस बटलर ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. इंडिया भी चौंकाने वाला फैसला करते हुए वॉशिंगटन सुंदर के साथ गेंदबाजी का आगाज कर सकता है. सुंदर आईपीएल में कई मौकों पर आरसीबी के लिए पहला ओवर डालते हैं.
England Playing 11: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, टॉम कर्रन और जोफ्रा आर्चर.
India Playing 11: ईशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्याकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर.
India Playing 11: ईशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्याकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शिखर धवन और अक्षर पटेल आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. इसका मतलब है कि टीम इंडिया चार गेंदबाजों और हार्दिक पांड्या के भरोसे मैदान पर उतर रही है. टीम इंडिया के लिए यह दांव महंगा भी साबित हो सकता है.
सूर्याकुमार यादव और ईशान किशन का इंटरनेशनल डेब्यू कंफर्म हो गया है. दोनों खिलाड़ियों को टॉस से पहले इंडिया की कैप मिली है. हालांकि प्लेइंग 11 में ये दोनों खिलाड़ी किसकी जगह लेंगे यह कंफर्म नहीं है.
IND vs ENG, 2nd T20 LIVE: इंग्लैंड की टीम हालांकि दूसरे मुकाबले के लिए टीम में शायद ही कोई बदलाव करे. इंग्लैंड केे सभी खिलाड़ियों ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. इस सीरीज के जरिए इंग्लैंड के नज़रें इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी सबसे बेहतरीन टीम चुन सकते हैं.
IND vs ENG, 2nd T20 LIVE: इंग्लैंड की टीम हालांकि दूसरे मुकाबले के लिए टीम में शायद ही कोई बदलाव करे. इंग्लैंड केे सभी खिलाड़ियों ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. इस सीरीज के जरिए इंग्लैंड के नज़रें इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी सबसे बेहतरीन टीम चुन सकते हैं.
India vs England T20 LIVE: टॉस 6.30 बजे होगा. इंडिया और इंग्लैंड दोनों ने ही टॉस से पहले अपनी प्लेइंग 11 से पर्दा नहीं हटाया है. टीम इंडिया में हालांकि दूसरे मैच के लिए दो बदलाव हो सकते हैं. नवदीप सैनी के आज का मुकाबला खेलने की संभावना काफी ज्यादा है.
नमस्कार

एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका फिर से स्वागत है. आज के लाइव ब्लॉग में हम आपको इंडिया और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच की पल पल की अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

India vs England, 2nd T20: इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम ने पहले मैच में इंडिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. विराट कोहली इस मुकाबले में ना सिर्फ खुद को साबित करना चाहेंगे बल्कि उन्हें अपने लिमिटिड ओवर्स के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


 


टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हालांकि दूसरे मैच में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इंडिया एक बार फिर से शिखर धवन और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी के साथ ही मैदान में उतर सकता है. इसके अलावा विराट कोहली का नंबर तीन पर खेलना तय है. पिछले मैच में 67 रन की पारी खेलने वाले श्रेयश अय्यर को नंबर चार पर प्रमोट किया जा सकता है.


 


हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत फिनिशर की भूमिका में दिखाई देंगे. टीम इंडिया हालांकि इस मैच में तीन की बजाए दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. अक्षर पटेल या फिर वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक के स्थान पर नवदीप सैनी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर का खेलना लगभग तय है.


 


इंग्लैंड की टीम में नहीं होगा बदलाव


 


इंग्लैंड की टीम में हालांकि कोई बड़े बदलाव होने की गुजाइंश नहीं है. इंग्लैंड अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा. अगर पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है तो इंग्लैंड सैम कुरैन क स्थान पर प्लेइंग 11 में मोईन अली को शामिल कर सकता है.


 


ऐसे हो सकती है Playing 11


 


India: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल/राहुल तेवतिया, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर/नवदीप सैनी.


 


England: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन/मोईन अली, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.