IND vs BRA Match Live: महिला अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप (FIFA U-17 Women's World Cup) में भारत और ब्राजील का मैच जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम (Kalinga Stadium) में खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 0-2 से मैच में पीछे चल रही है. इससे पहले भारतीय महिला अंडर-17 टीम को अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारतीय टीम अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर रही.


ग्रुप में सबसे नीचे रही थी भारतीय टीम


भारतीय महिला अंडर-17 टीम को अपने पहले मैच में यूएसए के खिलाफ 0-8 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, भारतीय महिला अंडर-17 टीम को दूसरे मैच में मोरक्को ने हराया. मोरक्को के खिलाफ मेजबान टीम को 0-3 से हरा का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम अपने ग्रुप में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी. जबकि ब्राजील की टीम ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही थी. दरअसल, ब्राजील को 1 मैच में जीत जबकि 1 मैच ड्रा रहा था. इस तरह 4 प्वॉइंट्स के साथ ब्राजील की टीम ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही. ब्राजील ने पहले मैच में मोरक्को को 1-0 से हराया था. जबकि ब्राजील और यूएसए का मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा था.


0-2 से पीछे चल रही है टीम इंडिया


वहीं, भारत और ब्राजील (IND vs BRA) के बीच इस मैच की बात करें तो फिलहाल टीम इंडिया 0-2 से मैच में पीछे चल रही है. बहरहाल, अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम महिला अंडर-17 वर्ल्ड कप ((FIFA U-17 Women's World Cup) में अपने हार के सिलसिले को रोक पाती है या नहीं. ब्राजील के खिलाड़ी ने इस मैच के 11वें मिनट में गोल किया. खबर लिखे जाने तक हाफ टाइम (Half Time) का खेल हो चुका है.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2022: स्कॉटलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, इसे ठहराया ज़िम्मेदार


T20 WC 2022: विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट नहीं खेलेंगे ये 3 भारतीय दिग्गज! देखें लिस्ट में कौन कौन शामिल