IND vs BAN: डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान एमएस धोनी बन सकते हैं गेस्ट कमेंटेटर
ABP News Bureau | 05 Nov 2019 04:17 PM (IST)
रिपोर्ट के अनुसार सभी पूर्व कप्तान टेस्ट मैच के पहले दो दिन कमेंट्री कर सकते हैं और भारतीय टेस्ट हिस्ट्री के बारे में कुछ रोचक बातें कर सकते हैं.
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी साल 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद क्रिकेट से दूर हैं और अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है. लेकिन अब वो वापसी कर सकते हैं. जी हां लेकिन एक कमेंटेटर के रूप में. धोनी भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट यानी की डे नाइट टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री कर सकते हैं. ब्रॉडकास्टर्स की अगर मानें तो धोनी को गेस्ट कमेंटेटर के रूप में मैच के दिन बुलाया जा सकता है. स्टार ने ये प्लान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए दिया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सभी पूर्व कप्तान टेस्ट मैच के पहले दो दिन कमेंट्री कर सकते हैं और भारतीय टेस्ट हिस्ट्री के बारे में कुछ रोचक बातें कर सकते हैं. अगर ये रिपोर्ट सच होती है तो ऐसा पहली बार होगा जब कोई पूर्व भारतीय कप्तान कमेंट्री करने आएगा. वहीं टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के दौरान भारतीय टीम ईडन गार्डन्स पर साल 2001 की वो एतेहासिक जीत का भी जश्न मना सकती है. प्लान के अनुसार, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ साल 2001 वाले टेस्ट मैच का जश्न दोबारा मना सकते हैं.