IND vs BAN Playing 11: एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 6.30 बजे शुरू होगा. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इससे पहले भारत ने क्वॉटर-फाइनल में नेपाल को हराया था. बहरहाल, अब भारत और बांग्लादेशी की टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी.


नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया...


नेपाल के खिलाफ क्वॉटर-फाइनल में भारत के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने शतक जड़ा था. इस खिलाड़ी ने 49 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 7 छक्के जड़े थे. इसके अलावा रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में 15 गेंदों पर नाबाद 37 रनों का योगदान दिया. इस तरह भारतीय टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाने में कामयाब रही.


वहीं, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 179 रन बना सकी. इस तरह भारत ने 23 रनों से जीत दर्ज की. भारत के लिए आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, अब भारतीय फैंस की निगाहें बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं.


भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11


यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह


बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11-


परवेज़ हुसैन इमोन, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जकर अली (विकेटकीपर), रिशद हुसैन, सुमोन खान, रकीबुल हसन, रिपन मोंडोल


ये भी पढ़ें-


ICC World Cup 2023, ENG vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने टॉस जीतकर दी जानकारी


Asian Games 2023: भारत के खाते में आया एक और गोल्ड, तीरंदाजी में ओजस, अभिषेक और प्रथमेश की तिकड़ी का कमाल