India vs Bangladesh Live Streaming: 2023 वर्ल्ड कप में गुरुवार, 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी. टीम इंडिया बांग्लादेश से 2023 एशिया कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. जानिए भारत और बांग्लादेश के बीच मैच को आप कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं. 


जीत का चौका लगाना चाहेगी टीम इंडिया 


भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अपने पहले तीन मैच जीत चुकी है. अब रोहित ब्रिगेड गुरुवार को बांग्लादेश को हराकर विश्व कप में जीत का चौका लगाना चाहेगी. हालांकि, पिछले कुछ समय से बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. 2019 वर्ल्ड कप के बाद से शाकिब अल हसन की टीम भारत को तीन बार वनडे मैच हरा चुकी है. 


कब और कहां खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश मैच?


भारत और बांग्लादेश का यह मुकाबला गुरुवार, 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले का टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा. वहीं मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. 


कैसे फ्री में देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश मैच?


भारत और बांग्लादेश के मैच को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. वहीं टीवी पर मैच देखने वाले फैंस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. 


इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें


भारत और बांग्लादेश के मैच में कई खिलाड़ियों पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहने वाली हैं. इसमें शुभमन गिल सबसे पहले आते हैं. गिल शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन वह विश्व कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे. वापसी पर पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने चार चौकों की मदद से 16 रन बनाए थे. पुणे में गिल के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा सभी की नजरें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज पर रहेंगी. 


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: बुमराह को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मैट हेनरी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल