भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पूरी तरह से बांग्लादेश पर भारी नजर आ रही है. लंच तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं तो वहीं टीम को 183 रनों की लीड भी हासिल हो गई है. इस दौरान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. कोहली ने ये कारनामा 141 इनिंग्स में किया.


विराट और रहाने ने दूसरे दिन की शुरूआत अच्छे ढंग से की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली. अजिंक्य रहाने ने 51 रनों की पारी खेली और कैच आउट हो गए. उन्होंने 69 गेंदों में ये अर्धशतक जड़ा.



विराट फिलहाल 130 और रहाने 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. गुलाबी गेंद वाले इस टेस्ट में अगर भारत को जीत मिलती है तो टीम ईडन गार्डन्स पर इतिहास रच देगी. वहीं टीम पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे हैं. इस दौरान अगर टीम ये मैच जीतती है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.