27 नवंबर से शुरू हो रही इंडिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कोरोना वायरस के कहर के बीच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज में दर्शकों को मैदान पर जाने की अनुमति दे दी गई है. इतना ही नहीं. भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टिकट की कीमत पिछले सीजन की तरह ही 30 डॉलर से शुरू होगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिकट के दाम में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है.


मैदान पर जाकर मैच लुफ्त उठाने वाले लोगों के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कदम को अच्छा माना जा रहा है. माना जा रहा है कि भारतीय मुल्क के हज़ारों दर्शक अलग अलग शहरों में मैच देखने पहुंचेंगे.


2018-19 सीजन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टिकट का दाम जैसा था उसमें किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन अलग प्रदेशों में सरकारों की नियमों के मुताबिक मैदान पर दर्शकों की संख्या अलग होगी.


प्रभावी रहेंगे कोविड सेफ्टी नियम


कोविड सेफ्टी नियम के हिसाब से सिडनी और कैनबेरा में 50 फीसदी दर्शक मैच देख सकते हैं. सीरीज के टी20 और एकदिवसीय मैचे इन्हीं दो शहरों में खेला जाएगा. मेलबर्न में 25 हजार दर्शक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को देख सकते हैं. स्थानीय सरकार ने सिर्फ 25 फीसदी लोगों को ही मैच देखने की इजाजत दी है. वहीं सीरीज की चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ब्रिस्बेन के गब्बा मैदान पर 75 फीसदी दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों का आयोजन होगा. 18 अक्टूबर से एडिलेड में दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी.


MI Vs DC IPL Final: जानिए पिच का हाल, मौसम का मिजाज रहेगा ऐसा

IPL 2020 Final: आंकड़ों में भारी है मुंबई इंडियंस का पलड़ा, लेकिन दिल्ली को इस बात से मिलेगी राहत