IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला राजकोट में 27 सितंबर, बुधवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया शुरुआती दो मुकाबले जीत सीरीज़ पहले ही अपने नाम कर चुकी है. भारत ने शुरुआती दो मैच केएल राहुल की कप्तानी में खेले थे. 


अब तीसरे मैच में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो जाएगी. रोहित शर्मा के साथ कई और खिलाड़ी भी राजकोट वनडे के लिए टीम में वापस लौटेंगे. इस मैच के जरिए भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों को आखिरी रूप दे सकती है. वहीं आइए जानते हैं आप भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले को फ्री में कैसे देख पाएंगे. 


कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 27 सितंबर, बुधवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे होगी, जबकि टॉस 1:00 बजे होगा. 


टीवी पर कैसे देखें लाइव?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे भारत में स्पोर्ट 18 नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. 


फ्री में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे को जियोसिनेमा पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. मुकाबले को आप मोबाइल, लैपटॉप या अन्य किसी डिवाइस पर फ्री में देख पाएंगे. 


तीसरे वनडे के लिए भारत का स्क्वाड 


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.


तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड 


पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, नाथन ऐलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा.


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: विश्व कप से पहले PCB में बड़ा विवाद, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी