India U19 vs Bangladesh U19 2nd Semi Final: शारजाह में खेले गए 2021 अंडर 19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 103 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब 31 दिसंबर को खिताबी मुकाबले में इंडिया ए का सामना श्रीलंका ए से होगा. 


गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में आठ विकेट पर 243 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 140 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह इंडिया ए ने 103 रनों से शानदार जीत दर्ज की. 


Shaik Rasheed ने खेली मैच विनिंग पारी 


ओपनर बल्लेबाज़ Angkrish Raghuvanshi और Harnoor Singh के जल्द आउट होने के बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए Shaik Rasheed ने नाबाद 90 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का  लगाया. 


वहीं कप्तान Yash Dhull ने 26, Raj Bawa ने 23, Rajvardhan Hangargekar ने सात गेंदो में 16 और Vicky Ostwal ने 18 गेंदो में नाबाद 28 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए कप्तान Rakibul Hasan ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. 


डबल डिजिट स्कोर में नहीं पहुंचे छह बांग्लादेशी खिलाड़ी


इसके बाद भारत से मिले 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही. Tahjibul Islam 13 गेंदो में सिर्फ 03 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद Prantik Nawrose Nabil भी सिर्फ 12 रन ही बना सके. वहीं Aich Mollah तो खाता भी नहीं खोल सके. 


Ariful Islam ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ ने उनका साथ नहीं दिया. भारत की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. 


इंडिया ए के लिए Rajvardhan Hangargekar, Ravi Kumar, Raj Bawa और Vicky Ostwal ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं Kaushal Tambe और Nishant Sindhu को एक-एक विकेट मिला.


IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली, पंत, शमी और बुमराह ने अपने नाम किए ये बड़े कीर्तिमान


IND vs SA 1st Test: भारत ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीका का घमंड! सेंचुरियन में जीत दर्ज करने वाला पहला एशियाई देश बना