Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी ब्रेक पर है. भारतीय टीम के तमाम युवा क्रिकेटर्स को उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है. युवा खिलाड़ी अक्सर अपने कैजुअल लुक से सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटते रहते हैं. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.


दरअसल वेलिंग्टन पहुंचने के बाद शुभमन गिल ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका स्टाइलिश फैशन देखा जा सकता है. अय्यर और गिल से तो इस फैशन की उम्मीद हर किसी को रहती है, लेकिन इस फोटो की खासियत वीवीएस लक्ष्मण हैं. दौरे के लिए टीम के अंतरिम हेड कोच बनाए गए लक्ष्मण ने भी अपने फैशन से युवा खिलाड़यों को टक्कर देने की पूरी कोशिश की है. लक्ष्मण ने गोल गले की टी-शर्ट डालते हुए युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाया है. 


अय्यर और गिल पर रहेंगी निगाहें


विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है. टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है. इस टीम में गिल और अय्यर जैसे बल्लेबाजों को जगह मिली है. अय्यर ने भारत के लिए 47 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और अब तक 1000 से अधिक रन बना चुके हैं. गिल ने अब तक टी20 इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वनडे और टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस सीरीज के साथ ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी अहमियत साबित करने की कोशिश करेंगे.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022 Prize Money: फाइनल जीतने वाली इंग्लैंड से लेकर पहले राउंड में बाहर होने वाली टीमों तक, किसे मिले कितने करोड़