India ODI World Cup Squad 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कर दिया. इस बार मेगा इवेंट में टीम की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आयेंगे. वर्ल्ड कप टीम का एलान होने के ठीक बाद रोहित का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित भी टीम जगह बनाने की रेस में शामिल थे, लेकिन वह शामिल नहीं किए गए थे.


रोहित शर्मा को जब वनडे वर्ल्ड कप 2011 की टीम में जगह नहीं मिली थी तो उन्होंने अपनी निराशा को ट्वीट के जरिए व्यक्त किया था. रोहित ने उस समय अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बनने पर काफी निराश हूं. मुझे यहां से आगे की तरफ देखना चाहिए, लेकिन वाकई यह मेरे लिए एक बड़ा झटका है, आपकी इसपर क्या राय है.






वनडे में अब समय महान खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं रोहित शर्मा


भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की गिनती अब महान बल्लेबाजों में की जाती है. साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर ओपनिंग मिली जिम्मेदारी के बाद रोहित ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस समय वनडे में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम पर है.


आगामी मेगा इवेंट रोहित के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों तरह से काफी अहम साबित होने वाला है. रोहित की कप्तानी में जब भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेला था तो टीम का सफर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के साथ खत्म हो गया था. टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेलेगी.


वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम:


शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.


 


यह भी पढ़ें...


India World Cup Squad 2023: क्या पूरी तरह से फिट हैं केएल राहुल? टीम में जगह मिलने के बाद फिटनेस अपडेट जारी हुआ