Cape Town Test Stats And Records: साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज है. शार्दुल ठाकुर ने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 61 रन देकर 7 विकेट झटके थे. इस फेहरिस्त में हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं. हरभजन सिंह ने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 120 रन देकर 7 खिलाड़ियों को आउट किया था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला केपटाउन में खेला गया था. वहीं, अब इस फेहरिस्त में मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर आ गए हैं. आज केपटाउन में मोहम्मद सिराज मे 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया था. 


इस फेहरिस्त में कौन-कौन शामिल है-


7/61 - शार्दुल ठाकुर, जोहान्सबर्ग, 2022
7/120 - हरभजन सिंह, केप टाउन, 2011
6/15 - मोहम्मद सिराज, केप टाउन, 2024
6/53 - अनिल कुंबले, जोहान्सबर्ग, 1992
6/76 - जवागल श्रीनाथ, गक़ेबरहा, 2001
6/138 - रवीन्द्र जडेजा, डरबन, 2013


भारत के लिए सबसे कम रन देकर 5 विकेट-


5/7 - जसप्रीत बुमराह, बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2019
6/12 - वेंकटपति राजू, बनाम श्रीलंका, चंडीगढ़, 1990
5/13 - हरभजन सिंह, बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2006
6/15 - मोहम्मद सिराज, बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024
5/18 - सुभाष गुप्ते, बनाम पाकिस्तान, ढाका, 1955


टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर-


55 बनाम भारत, केप टाउन, 2024
73 बनाम श्रीलंका, गॉल, 2018
79 बनाम भारत, नागपुर, 2015
83 बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग, 2016
84 बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2006


भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में विपक्षी टीमों का सबसे कम स्कोर-


55 - दक्षिण अफ़्रीका, केप टाउन, 2024
62 - न्यूजीलैंड, मुंबई डब्ल्यूएस, 2021
79 - दक्षिण अफ्रीका, नागपुर, 2015
81 - इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021
82 - श्रीलंका, चंडीगढ़, 1990


बताते चलें कि केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर सिमट गई. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह औक मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 2nd Test: टॉस जीतकर बैटिंग करेगी दक्षिण अफ्रीका, आखिरी टेस्ट में कप्तान बने डीन एल्गर, टीम इंडिया ने किए दो बदलाव 


IND vs SA: केपटाउन में मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, डीन एल्गर और एडन मार्करम के बाद टोनी डी ज़ोरज़ी को भेजा पवैलियन