Star Sports & Sony Sports: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भारतीय ब्रॉडकास्टर्स ने बहिष्कार की धमकी दी है. भारतीय ब्रॉडकास्टर्स की इस धमकी से ICC परेशान है. हालांकि, अब तक आईसीसी की ओर से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आईसीसी टेंडर प्रक्रिया को भारतीय ब्रॉडकास्टर्स ने बॉयकॉट करने की धमकी दी है. भारतीय ब्रॉडकास्टर्स के इस रूख से आईसीसी बेहद परेशान है.


भारतीय ब्रॉडकास्टर्स ने मॉक ऑक्शन में नहीं लिया हिस्सा


गौरतलब है कि आईसीसी ने एक मॉक ऑक्शन सेशन का आयोजन किया. इस मॉक ऑक्शन में भारत के टॉप-4 ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स, सोनी स्पोर्ट्स, ज़ी और वायकॉम18 ने हिस्सा नहीं लिया. आईसीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, यह वास्तव में चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक है. वह कहते हैं कि भारतीय ब्रॉडकास्टर्स ने जिस तरह का रूख दिखाया है वह सही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने तकरीबन हर मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया है, लेकिन बावजूद इसके भारतीय ब्रॉडकास्टर्स का यह रूख हैरान करने वाला है.


16 अगस्त मॉक ऑक्शन की आखिरी तारीख


दरअसल, मॉक ऑक्शन का आयोजन 12 अगस्त से 16 अगस्त तक किया गया है, लेकिन अब तक किसी भारतीय ब्रॉडकास्टर्स ने इस मॉक ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इसे 17 अगस्त बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अब तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी तारीख तक कोई भारतीय ब्रॉडकास्टर्स इस मॉक ऑक्शन का हिस्सा बनता है या नहीं.


ये भी पढ़ें-


NZ Vs WI: वेस्टइंडीज ने आखिरी टी20 में न्यूजीलैंड को हराया, ब्रैंडन किंग और शमर ब्रुक्स रहे जीत के हीरो


IND vs ZIM 2022: पहले वनडे से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, बीसीसीआई ने शेयर किया फोटो