T20 WC Semi-Finals: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में एक और बड़ा उलटफेर हुआ है. रविवार को ग्रुप-2 के अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को नीदरलैंड्स (Netherlands) ने 13 रन से हरा दिया. इस नतीजे के बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है. उधर, बांग्लादेश और पाकिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका आ गया है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए इस वर्ल्ड कप का सफर लगभग खत्म हो गया है.


दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. लेकिन नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने प्रोटियाज टीम के इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर 158 रन टांग दिए, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज निर्धारित ओवर तक महज 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सके.


पलट गए समीकरण के सभी समीकरण
दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप की शुरुआत दमदार अंदाज में की थी. उसे अपने शुरुआती तीन में से दो मैचों में जीत मिली थी, वहीं एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था. प्रोटियाज टीम का नेट रन रेट भी बहुत अच्छा था. हालांकि अपने चौथे मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जीत की जरूरत थी.


प्रोटियाज टीम का फॉर्म देखते हुए उनके लिए नीदरलैंड्स को हराना कोई मुश्किल काम नहीं था. माना जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स को हराकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं भारत भी जिम्बाब्वे को पटखनी देकर सेमीफाइनल टिकट कटा लेगी. लेकिन नीदरलैंड्स ने सेमीफाइनल के सारे समीकरण पलट दिए.


पाकिस्तान और बांग्लादेश में से एक को मिलेगी एंट्री
अब दक्षिण अफ्रीका की हार के कारण भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए भी सेमीफाइनल के रास्ते पूरी तरह से खुल गए हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह भारत के साथ सेमीफाइनल में होगी.


यह भी पढ़ें...


Roger Binny: खिलाड़ियों की इंजरी से लेकर टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे तक, जानिए पांच खास मुद्दों पर क्या बोले बीसीसीआई अध्यक्ष


Shahid Afridi का ऑटोग्राफ लेकर जब बच्चों ने Shoaib Akhtar से पूछा नाम, 23 साल पुराना है मजेदार किस्सा