India ODI World Cup Squad Live: रोहित की अगुवाई में इन 15 खिलाड़ियों पर लगा दांव, संजू और तिलक को जगह नहीं

ICC World Cup 2023 India Squad Announced Live: वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इससे जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए...

ABP Live Last Updated: 05 Sep 2023 02:08 PM
India ODI World Cup Squad Live: टीम में जगह नहीं मिलने वाले खिलाड़ियों का दर्द समझते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा है कि वो उन खिलाड़ियों का दर्द समझते हैं जिन्हें 15 सदस्यों की टीम में जगह नहीं मिली है. रोहित शर्मा खुद इस स्थिति का सामना कर चुके हैं. रोहित शर्मा को 2011 में हुए वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. आखिरी वक्त में रोहित शर्मा के स्थान पर पीयूष चावला को चुन लिया गया था.

India ODI World Cup Squad Live: 28 सितंबर तक टीम में हो सकता है बदलाव

भले ही वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यों की टीम का एलान हो गया है. लेकिन टीम में बदलाव की संभावना बरकरार है. आईसीसी ने टीम में बदलाव के लिए 28 सितंबर का वक्त दिया है. 28 सितंबर को बोर्ड 15 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जमा करेगा.

India ODI World Cup Squad Live: भारत का टीम कॉम्बिनेशन ऐसा है

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन अच्छा नज़र आ रहा है. टीम में 5 बल्लेबाजों को जगह मिली है. दो विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के साथ हैं. तीन ऑलराउंडर टीम के साथ रखे गए हैं. एक स्पिनर है, जबकि चार तेज गेंदबाजों को 15 सदस्यों की टीम में जगह मिली है.

India ODI World Cup Squad Live: केएल राहुल का फिटनेस अपडेट जारी हुआ

वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का एलान करने के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने केएल राहुल का फिटनेस अपडेट भी जारी किया. अगरकर का कहना है कि राहुल ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम किया और वह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं.

India ODI World Cup Squad Live संजू सैमसन और तिलक वर्मा को जगह नहीं

वर्ल्ड कप की टीम में भारत ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. प्रसिद्ध कृष्णा को भी 15 खिलाड़ियों की टीम में नहीं रखा गया. भारत की 15 खिलाड़ियों की टीम में कोई ऑफ स्पिनर भी शामिल नहीं है.

India ODI World Cup Squad Live: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. 15 खिलाड़ियों के नाम टीम में शामिल हैं.


वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

India ODI World Cup Squad Live: तिलक वर्मा और संजू सैमसन को नहीं मिलेगा मौका

वर्ल्ड कप के लिए भारत के 15 सदस्यों की टीम में तिलक वर्मा और संजू सैमसन को जगह नहीं मिलेगी. एशिया कप के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह मिली है. लेकिन उन्हें भी 15 सदस्यों की टीम से बाहर रखा जा सकता है. इन तीनों खिलाड़ियों को बैकअप के रूप में टीम के साथ रखा जाने की उम्मीद है.

India ODI World Cup Squad Live: टीम इंडिया की जल्द ही की जाएगी घोषणा

भारतीय टीम विश्व कप 2023 के लिए जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी. सिलेक्टर्स एशिया कप 2023 के परफॉर्मेंस को भी ध्यान में रखकर टीम चुन सकते हैं.

ODI World Cup India Squad Live: दोपहर 1.30 बजे हो सकता है टीम का एलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई विश्व कप के लिए आज दोपहर 1.30 बजे टीम का एलान करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है. 

India ODI World Cup Squad Live: जाफर ने विश्व कप के लिए चुनी अपनी टीम

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने विश्व कप के लिए भारत की अपनी टीम चुनी है. उन्होंने अपनी टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है. इसमें शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा और ईशान किशन को शामिल किया गया है. केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा हैं. मोहम्मद शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी है.

India ODI World Cup Squad Live: शमी-सिराज को मिल सकता है मौका

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर पर भी सिलेक्शन कमेटी भरोसा जता सकती है. 

India ODI World Cup Squad Live: कुलदीप यादव को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह

टीम इंडिया बॉलिंग अटैक में कुलदीप यादव को जगह दे सकती है. इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में होना है. लिहाजा स्पिनर कुलदीप अहम भूमिका निभा सकते हैं. वे विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. 

World Cup 2023 Team India Live: टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं सैमसन

संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा का विश्व कप की टीम से पत्ता कट सकता है. सैमसन को ज्यादा मौके नहीं मिले. वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ईशान किशन इस रोल में फिट हैं और वे फॉर्म में भी हैं. भारत के पास केएल राहुल के रूप में दूसरा विकल्प है. लिहाजा संभव है कि सैमसन को मौका न दिया जाए.

India ODI World Cup Squad Live: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह

टीम इंडिया विश्व कप के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका दे सकती है. ये दोनों एशिया कप 2023 के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए थे. हालांकि फिर भी मौका दिया जा सकता है.

India ODI World Cup Squad Live: पांड्या-जडेजा की तय है जगह? मिल सकता है मौका

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की जगह लगभग तय है. ये दोनों ही ऑलराउंडर खिलाड़ी अनुभवी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. पांड्या और जडेजा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभाई थी. 

India ODI World Cup Squad Live: विश्व कप 2023 के लिए आज होगा टीम इंडिया का एलान

नमस्कार. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विश्व कप 2023 के लिए आज टीम इंडिया की घोषणा करने वाला है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की जगह लगभग तय है. टीम अनाउंसमेंट से जुड़े लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

ODI World Cup 2023 Team India Squad : विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम की घोषणा करेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की टीम में जगह लगभग फिक्स है. इनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और कुलदीप यादव को भी मौका दिया जा सकता है.


भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका में है. यहां उसने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इसमें टीम इंडिया का टॉप बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ. विश्व कप से ठीक पहले बड़े मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ियों का फ्लॉप होना चिंता की बात है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ ढेर हो गए थे. इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में होना है. लिहाजा टीम इंडिया से फैंस को ज्यादा उम्मीदें होंगी.


इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 15 सदस्यों वाली टीम की जल्द ही घोषणा करेगी. इसमें केएल राहुल और ईशान किशन को शामिल किया गया है. ईशान ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा हैं. पांड्या ने भी पाक के खिलाफ अहम पारी खेली थी. टीम इंडिया ओपनिंग के लिए शुभमन गिल पर विचार कर रही है. उनकी जगह लगभग तय है. 


रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वे एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया में रिजर्व के तौर पर शामिल किए गए थे. सैमसन के साथ-साथ तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी नजरअंदाज किया जा सकता है. तिलक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. लेकिन उनके पास इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है.


विश्व कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.