Netherlands Cricket Team, Noah Croes: रविवार को वर्ल्ड कप में भारत और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं, नीदरलैंड्स टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. बहरहाल, भारत के खिलाफ मुकाबले में नीदरलैंड्स टीम अपने युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में आजमा सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि रेयान क्लेन की जगह डच टीम की प्लेइंग 11 में नोह क्रोज को शामिल किया जा सकता है. हालांकि, अब तक नोह क्रोज ने महज 1 मुकाबले में नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व किया है.


इस फ्यूचर स्टार को आजमाएगी नीदरलैंड्स टीम...


वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में नीदरलैंड्स औस श्रीलंका का आमना-सामना हुआ था. उस मुकाबले में नोह क्रोज को नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था. हालांकि, वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में श्रीलंका के खिलाफ नोह क्रोज प्रभावित करने में नाकाम रहे थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ नोह क्रोज को आजमाया जाएगा. दरअसल, नोह क्रोज को नीदरलैंड्स क्रिकेट के भविष्य का स्टार माना जा रहा है. फिलहाल, नोह क्रोज की उम्र 23 साल है. नोह क्रोज घरेलू क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है.


नीदरलैंड्स के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्व़ॉलीफाई करने का मौका


रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाइ कर चुकी है. वहीं, नीदरलैंड्स टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन अगर नीदरलैंड्स टीम भारत को हराने में कामयाब रहती है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वॉलीफाइ करने का मौका रहेगा. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टॉप-8 टीमें क्वॉलीफाइ करेंगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है.


वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की स्क्वॉड-


स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, नोआ क्रॉस, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट


ये भी पढ़ें-


NZ vs SL: पाकिस्तान के लिए जरूरी है न्यूजीलैंड की हार, श्रीलंका की जीत ही बचा सकती है सेमीफाइनल का सपना


NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लॉकी फर्ग्यूसन की हुई वापसी; श्रीलंका में भी एक बदलाव