IND vs ENG First Test : शुभमन गिल की अगुवाई में एक बदली हुई टीम इंडिया आज यानी, 20 जून से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के अपने नए सफर की शुरुआत करने जा रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम इस बार बिलकुल नई टीम के साथ मैदान पर उतरने जा रही है. भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ियो को शामिल किया गया है जिनके पास विदेशी पिच कर खेलने का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन इस दौरे में टीम इंडिया को सिर्फ इंग्लैंड की चुनौंतीपूर्ण परिस्थितियों से ही नहीं, बल्कि तीन ऐसे अनदेखे खतरों से भी जूझना होगा, जिनका उन्होंने पहले कभी सामना नहीं किया है.

तीन नए खतरे बन सकते हैं भारत के लिए सिरदर्द

भारतीय टीम पर संकट कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में कुछ ऐसे गेंदबाजों को शामिल किया है जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए पूरी तरह नए हैं. जिन्हें भारतीय बल्लेबाजों ने कभी खेला ही नहीं है. ये तीन नए खिलाड़ी हैं, तेज गेंदबाज जोशुआ चार्ल्स टंग, ऑलराउंडर ब्राइडन कार्से और पेसर सैमुअल जेम्स कुक. इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ अब तक कोई भी टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन इनका घरेलू और शुरुआती इंटरनेशनल प्रदर्शन इतना दमदार रहा है कि ये अपनी गेंदबाजी से किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि इंग्लैंड की टीम ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है,लेकिन यदि ये खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं तो भारतीय टीम के लिए ये एक बड़ा खतरा बन सकते हैं.

खतरा नंबर एक,जोशुआ टंग

तेज गेंदबाज जोशुआ टंग ने साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने शानदार 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जैसी आक्रामक टीम के खिलाफ भी उन्होंने उसी मैदान पर एक बार फिर 5 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था. अब तक टंग ने अपने करियर में केवल 3 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन तीनों मैच में 12 विकेट लेकर वह खुद को साबित कर चुके हैं.

खतरा नंबर दो, ब्राइडन कार्से

ऑलराउंडर ब्राइडन कार्से भी टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. कार्से अभी तक इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने  27 विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर चुके कार्से टीम के लिए निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं, जिससे वह टीम में डबल रोल निभा सकते हैं.

खतरा नंबर तीन, सैमुअल जेम्स कुक

सैमुअल जेम्स कुक ने हाल ही में डेब्यू किया है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट का इतना अनुभव नहीं है. सैमुअल ने अभी तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है, वो भी इस साल जिम्बाब्वे के खिलाफ. हालांकि उन्होंने उस मैच में एक ही विकेट लिया था, लेकिन उनकी गेंदबाजी करने की तरीका और सटीक लाइन-लेंथ ने सभी को प्रभावित किया है. भारत के बल्लेबाजों के लिए ये गेंदबाज पूरी तरह अनजान है, जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

क्रिस वोक्स से भी रहना होगा सतर्क

टीम इंडिया के भी कुछ नए खिलाड़ी इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स का पहली बार सामना करते दिखेंगे. वोक्स का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 9 टेस्ट में 23 विकेट चटकाए हैं. अपने क्रिकेटिंग करियर में क्रिस वोक्स के कुल मिलाकर, 57 टेस्ट में 181 विकेट और 1970 रन दर्ज हैं.

शुभमन गिल की कप्तानी में यह नई टीम इंडिया इंग्लैंड में एक कठिन परीक्षा देने जा रही है. तीन नए इंग्लिश गेंदबाजों और परिस्थितियों से जूझने के साथ-साथ कप्तान गिल पर बल्लेबाजी और टीम संतुलन की दोहरी जिम्मेदारी होगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इन अनदेखे खतरों का सामना कैसे करती है.