Indian Team Chief Selector Salary: भारतीय क्रिकेट टीम को नया चीफ सिलेक्टर मिल गया है. पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर को टीम इंडिया का चीफ सिलेक्टर बनाया गया है. पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के बाद अजीत अगरकर को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. बीसीसीआई की ओर से बीते मंगलवार (4 जुलाई) नए चीफ सिलेक्टर चुने जाने का ऐलान किया गया.


कहा जा रहा था कि कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने कम कम सैलरी के चलते इस पोस्ट के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. आइए जानते हैं चीफ सिलेक्टर और सिलेक्टर्स को कितनी सैलरी मिलती है. 


भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर को सालाना 1 करोड़ रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इसमें करीब तीन गुना इज़ाफा होगा. 'क्रिकबज' की रिपोर्ट के मुताबिक, अब चीफ सिलेक्टर को सालाना 3 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलेंगे. वहीं सिलेक्शन कमेटी के बाकी सदस्यों को 90 लाख रुपये सालाना सैलरी के तौर पर दिए जाते थे, इसमें भी बढ़ोत्तरी होगी. हालांकि रिपोर्ट में बताया गया है कि बाकी सदस्यों की सैलरी अभी निर्धारित नहीं की गई है.   


पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद शिव सुंदरदास अंतरिम चीफ सिलेक्टर के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन अब टीम इंडिया को नया चीफ सिलेक्टर मिल गया है. 


अजीत अगरकर इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे, लेकिन उन्होंने वहां से अलग होने का फैसला किया था. इसके बाद कहीं न कहीं ये साफ हो गया था कि नए मुख्य चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ही होंगे. 


ऐसा रहा अजीत अगरकर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


अजीत अगरकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अगरकर ने इंटरनेशनल डेब्यू अप्रैल, 1998 में किया था. टेस्ट मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 47.32 की औसत से 58 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 27.85 की औसत से 288 विकेट अपने नाम किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में अगरकर ने 3 विकेट चटकाए. इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 8.09 की इकॉनमी से रन खर्चे. 


ये भी पढ़ें...


SAFF Championship Final: भारत ने 9वीं बार जीता सैफ चैंपियनशिप, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन