India vs Scotland: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2021 टी20 विश्व कप के 37वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया. कप्तान विराट कोहली के जन्मदिन पर टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. स्कॉटलैंड ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 86 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 6.3 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.  भारत के लिए केएल राहुल सिर्फ 19 गेंदो में 50 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और तीन छक्के निकले.


नेट रन रेट में भारत ने अफगानिस्तान को छोड़ा पीछे


स्कॉटलैंड के खिलाफ इस धमाकेदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने नेट रन रेट के मामले में अफगानिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. भारत का नेट रन रेट अब +1.619 का हो गया है. वहीं अफगानिस्तान का नेट रन रेट +1.481 का और न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.277 का है. ग्रुप 2 में अब सबसे बेहतर नेट रन रेट भारत का ही है.


टी20 इंटरनेशनल में भारत की सबसे बड़ी जीत


स्कॉटलैंड से मिले 86 रनों के लक्ष्य को भारत ने 81 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. टी20 इंटरनेशनल में गेंद शेष रहने के लिहाज़ से टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 2016 में मीरपुर में बांग्लादेश को 59 गेंद शेष रहते शिकस्त दी थी. वहीं विश्व कप के इतिहास में गेंद शेष रहने के लिहाज़ से किसी भी टीम की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है.