IND vs BAN Innings Report: बांग्लादेश ने भारत के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने 43 गेंदों पर 51 रन बनाए. जबकि लिटन दास ने 82 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया. मुश्फिकुर रहीम ने 46 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. महमूदुल्लाह ने 36 गेंदों पर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.


भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 कामयाबी मिली.


अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेशी टीम...


टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत शानदार रही. बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 93 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे. बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी 137 रनों तक पवैलियन लौट गए. बांग्लादेशी टीम को 179 रनों के स्कोर पर छठा झटका लगा. अच्छी शुरूआत के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौटते रहे. इस कारण बांग्लादेश की टीम महज 256 रनों तक पहुंच पाई. दरअसल, एक वक्त लग रहा था कि बांग्लादेशी टीम 300 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब होगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की.


हार्दिक पांड्या की इंजरी ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाई


वहीं, हार्दिक पांड्या की इंजरी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ा दी है. हार्दिक पांड्या भारत के लिए नौवां ओवर करने आए, लेकिन महज 3 गेंद करने के बाद वह चोटिल हो गए. जिसके बाद हार्दिक पांड्या को मैदान छोड़ना पड़ा. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आएंगे. बहरहाल, हार्दिक पांड्या का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है टीम इंडिया


फिलहाल, भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर काबिज है. लेकिन अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है. न्यूजीलैंड 4 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. भारत के 3 मैचों के बाद 6 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, बांग्लादेश प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. बांग्लादेश के 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं विराट कोहली, 6 साल बाद संभाला गेंदबाजी का जिम्मा


IND vs BAN: रोहित शर्मा से प्लेइंग-11 चुनने में हुई बड़ी गलती? स्पिनर्स वाली पिच पर आर अश्विन को नहीं दिया मौका