IND vs AUS Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. दोनों टीमें शुक्रवार को आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के बगैर उतरेगी. पहले वनडे मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?


भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है?


भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल बतौर ओपनर नजर आ सकते हैं. इसके बाद नंबर-3 पर ईशान किशन बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी होंगे. रवीन्द्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रवि अश्विन को मौका मिल सकता है. जबकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.


क्या रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर मौके को भुना पाएंगे?


भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस की नजरें श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन पर होंगी. दरअसल, एशिया कप में श्रेयस अय्यर ने वापसी की थी, लेकिन ज्यादा मुकाबला नहीं खेल सके थे. वहीं, रवि अश्विन तकरीबन 18 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. अक्षर पटेल की जगह रवि अश्विन को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज रवि अश्विन के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर रवि अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आगामी वर्ल्ड कप के लिए दरवाजे खुल सकते हैं.


भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11-


ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11-


डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा और तनवीर सांघा


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, मैक्सवेल-स्टार्क पहले वनडे से बाहर


IND vs AUS, 1st ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कब, कहां और कैसे देख सकते फ्री, जानें सभी जानकारी