IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच पहले ही दिन एक रोचक मोड़ ले चुका है. इंग्लैंड टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 64 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. क्रॉली बहुत शानदार लय में दिखाई दे रहे थे, जिन्होंने 79 रन की पारी खेली. वहीं जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन दोनों दिग्गज बल्लेबाज कुछ कमाल दिखाने से पहले ही पवेलियन लौट गए. कुलदीप यादव और रवि अश्विन की फिरकी में इंग्लिश बल्लेबाज ऐसे फंसे कि पूरी टीम ही 218 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई.


पहले ही दिन भारत की जीत पक्की


इंग्लैंड को 218 के स्कोर पर समेटने के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज़ पर उतरे. हालांकि जायसवाल शुरुआत में थोड़े शांत नजर आए, लेकिन एक बार लय पकड़ने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी थी. जायसवाल द्वारा चौंकों और छक्कों की बरसात के कारण भारत का स्कोर तेजी से आगे बढ़ा, लेकिन वो 57 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.


दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा अभी 52 रन पर नाबाद हैं और शुभमन गिल 26 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. गिल और शर्मा अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और उनके बाद देवदत्त पडिक्कल अपनी डेब्यू पारी खेलने मैदान में उतरेंगे. भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी है और अभी रवीन्द्र जड़ेजा, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का आना बाकी है. ये सभी युवा खिलाड़ी अच्छी फॉर्म हैं, इसलिए भारत द्वारा 400 से अधिक स्कोर खड़ा करना कोई चौंकाने वाला विषय नहीं होगा.


पहली पारी में भारत अब भी इंग्लैंड से 83 रन पीछे है. लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी हो रही है, उसे देखकर लगता है जैसे भारत कम से कम 200 से 250 रन की लीड लेना चाहेगा. धर्मशाला में हो रहे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों के अंदर वह जोश नजर नहीं आया जो उन्हें मैच में वापसी करने में मदद कर सकता है. इस पहलू का भी भारतीय टीम खूब फायदा उठा सकती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत अगर दूसरे दिन 450 रन के आंकड़े को पार कर पाया तो कोई चमत्कार ही इंग्लैंड की टीम को हार से बचा पाएगा क्योकि भारतीय गेंदबाजी फुल फॉर्म में दिखाई दे रही है.


यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप-अश्विन का डबल धमाल, कैसे 9 रनों के अंदर पलट गया मैच