Indian Cricket Team: ईमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के लिए इंडिया-ए टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होना है. वहीं, ईमर्जिंग एशिया कप 2023 की मेजबानी श्रीलंका रहा है. इस टूर्नामेंट के मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे. बहरहाल, जूनियर क्रिकेट कमिटी ने ईमर्जिंग एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है.


भारत-पाक समेत ये टीमें होंगी टूर्नामेंट का हिस्सा


भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में खेलेगी. वहीं, ईमर्जिंग एशिया कप के मुकाबले वनडे फॉर्मेट यानि 50 ओवर के होंगे. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ओमन जैसी टीमें हैं. ईमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा.






यश ढुल के जिम्मे होगी कप्तानी...


ईमर्जिंग एशिया कप के लिए यश ढुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. जबकि अभिषेक शर्मा उप-कप्तान होंगे. इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल को जगह मिली है. जबकि गेंदबाजों के रूप में हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर को हिस्सा बनाया गया है.


ईमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम-


साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर


ईमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल-


13 जुलाई- भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात
15 जुलाई- भारत बनाम पाकिस्तान


18 जुलाई- भारत बनाम नेपाल


21 जुलाई- पहला सेमीफाइनल
21 जुलाई- दूसरा सेमीपाइनल


23 जुलाई- फाइनल


ये भी पढ़ें-


Watch Video: घर में बेटी संग क्रिकेट खेलते नजर आए केन विलियमसन, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


World Cup Qualifiers में जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स का जलवा, कोई नहीं है आसपास, देखें आंकड़े