IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में एक टेस्ट मैच रहा है. यह एकमात्र टेस्ट आज यानी 14 दिसंबर से शुरू हुआ है. इस मैच में भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है, जिनमें कर्नाटक की एक 24 साल की युवती शुभा सतीश भी शामिल हैं. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया, और उस मौके को शुभा ने दोनों हाथ से लपक लिया है.


डेब्यू में जड़ा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक


अपने इस डेब्यू मैच में शुभा ने ना सिर्फ एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला बल्कि दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाकार स्मृति मंधाना जैसी दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने पहले मैच में ही तोड़ दिया है. शुभा ने इस टेस्ट मैच में सिर्फ 49 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जो टेस्ट फॉर्मेट में किसी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बन गया है.


भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में 51 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था. शुभा अपने पहले टेस्ट मैच में ही स्मृति के उस रिकॉर्ड से आगे निकल गई है. हालांकि, इस लिस्ट में सबसे आगे भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर संगीता दाबिर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में सिर्फ 40 गेंदों में ही अर्धशतक बनाया था. 


जेमिमा ने भी डेब्यू मैच में लगाई हाफ सेंचुरी


शुभा ने आज अपनी पारी में 76 गेंदों में 69 रन बनाए, और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.79 का था. शुभा ने अपनी पारी में 13 चौके भी लगाए. उनके अलावा डेब्यू करने वाली दूसरी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स हैं. उन्हें भी कप्तान ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था. इस महिला खिलाड़ी ने भी अपने पहले ही टेस्ट मैच में 99 गेंदों में 68 रनों की पारी खेल दी. 47 रन पर भारत के दो विकेट गिरने के बाद जेमिमा और शुभा ने मिलकर एक शतकीय साझेदारी की, और टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने में मदद की. इस ख़बर को लिखे जाने तक भारत का स्कोर 70 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 324 रन था. इस मैच में डेब्यू करने वाली तीसरी खिलाड़ी रेणुका ठाकुर है. अब देखना होगा कि वो अपनी तेज गेंदबाजी से डेब्यू मैच को कितना खास बना पाती हैं.


यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के 100वें टेस्ट मैच में भारत की 3 खिलाड़ी ने किया डेब्यू, क्या धमाल मचा पाएगी हरमनप्रीत कौर की युवा सेना?