IND vs ZIM: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को बीच टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया है. टीम इंडिया ने सीरीज का आखिरी मुकाबला 42 रनों से जीत लिया.

Advertisement

एबीपी लाइव Last Updated: 14 Jul 2024 07:55 PM

बैकग्राउंड

IND vs ZIM Score Live Updates: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला हरारे में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-1 की...More

IND vs ZIM Score Live: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हराया, सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीत ली है. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बनाए. इस दौरान संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. सैमसन की इस पारी में 4 छक्के और एक चौका शामिल रहा. रियान पराग ने 22 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे ने 26 रन बनाए.


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 125 रन ही बना सकी. उसके लिए फराज अकरम ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए. मेयर्स ने 34 रनों की पारी खेली. मरुमानी 27 रन बनाकर आउट हुए.


टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है. हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.