IND vs ZIM: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, सैमसन ने खेली मैच विनिंग पारी

India vs Zimbabwe 2nd ODI: जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 161 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 25.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.

ABP Live Last Updated: 20 Aug 2022 06:25 PM

बैकग्राउंड

India vs Zimbabwe 2nd ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. तीन क्रिकेट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया था. अब...More

भारत ने जीती सीरीज

IND vs ZIM 2nd ODI: हरारे में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया.  जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 161 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 25.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत की लिए बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने नाबाद 43 रन बनाए. वहीं दीपक हुड्डा और शिखर धवन ने 33-33 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए.