Yashasvi Jaiswal and Sarfaraz Khan Stats: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. इस दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की भी उम्मीद है. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज़ विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सिराज को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को मौका देने की मांग हो रही है. 


क्यों यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को टेस्ट टीम में शामिल करने की हो रही मांग?


पिछले लंबे वक्त से सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार खड़ा कर रहे हैं. करीब पिछले एक साल से लगातार पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक सरफराज खान को टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. वहीं अब सरफराज के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल को भी टेस्ट टीम में मौका देने की मांग होने लगी है. 


सरफराज जहां घरेलू क्रिकेट में सबसे लंबे फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं. वहीं यशस्वी आईपीएल, रणजी, इंडिया-ए और विजय हजारे में लगातार रन बनाकर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. 


जानिए घरेलू क्रिकेट में दोनों के आंकड़े


सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 37 मैचों में लगभग 80 की औसत से 3505 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 301* रन है. 


वहीं घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमकर बोला है. जायसवाल ने 15 मैचों में 80.21 की औसत से 1845 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 265 रन है. यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट के 50 ओवर फॉर्मेट में भी दोहरा शतक लगा चुके हैं.