भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे दमदार सलामी जोड़ी एक बार फिर साथ आ गई है. जी हां हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा और शिखर धवन की. शिखर धवन की चोट के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए वापसी हो रही है. धवन वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हो गए थे जहां उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था. दरअसल पैट कमिंस की एक गेंद की वजह से ऐसा हुआ था जिसके बाद धवन को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. लेकिन अब धवन की टीम में वापसी हो चुकी है और उन्होंने इसका सबूत अपने पार्टनर रोहित शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर एक तस्वीर शेयर कर दी.


शिखर धवन ने तस्वीर के साथ ये ट्वीट किया, '' मेरे पार्टनर के साथ मैं वेस्टइंडीज दौरे के लिए पूरी तरह सेट हूं. दी हिट मैन.''



धवन और रोहित ने साल 2013 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ओपनिंग करना शुरू किया है. वनडे में दोनों बल्लेबाजों ने 105 इनिंग्स में कुल 4726 रन बनाए हैं जहां 45.44 का एवरेज रहा है. इस दौरान दोनों के बल्ले से 16 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. दोनों फिलहाल वनडे पार्टनरशिप में 7वीं सबसे सफल जोड़ी है. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन और सौरव की जोड़ी है.

टी20 इंटरनेशनल की अगर बात करें तो धवन और रोहित इसमें टॉप पर हैं जहां दोनों ने 45 इनिंग्स में 1486 रन बनाए हैं. अगले साल ही टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है जहां इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा. इसको देखते हुए दोनों बल्लेबाज पहले से ही तैयार लग रहे हैं.