Virender Sehwag Record IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने कई यादगार पारियां खेली. लेकिन इनमें से कुछ पारियां सहवाग के साथ-साथ फैंस के लिए भी खास रहीं. सहवाग वनडे क्रिकेट के एक मैच में भारत के लिए सबसे रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं और उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. सहवाग ने यह उपलब्धि 2011 में आज (8 दिसंबर) ही के दिन हासिल की थी.


दरअसल साल 2011 में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी. इस दौरान वनडे सीरीज का चौथा मैच इंदौर में खेला गया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. टीम इंडिया ने 418 रन बनाए. इस दौरान कप्तान सहवाग और गौतम गंभीर ओपनिंग करने आए. गंभीर 67 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन सहवाग टिके रहे. उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 219 रन बनाए. सहवाग की इस पारी में 25 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. 


इंदौर में सहवाग की इस पारी ने तहलका मचा दिया. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. सहवाग भारत के लिए एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान हैं. उनका यह रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है. इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए थे.सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं. सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 186 रन बनाए थे.


गौरतलब है कि इंदौर में खेले गए मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 153 रनों से हरा दिया था. इस मुकाबले में सुरेश रैना ने भी अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए थे. रैना की इस पारी में 6 चौके शामिल थे. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 265 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए थे. राहुल शर्मा को भी तीन विकेट मिले थे.


यह भी पढ़ें : S Sreesanth: जब BCCI ने मैच फिक्सिंग मामले में श्रीसंत पर लगा दिया था ‘आजीवन बैन’, डिटेल में जानें पूरा माजरा