Shubman Gill On His Bad Form: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल शानदार लय में दिखाई दिए. गिल शुरुआती तीन टी20 मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. लेकिन चौथे में वापसी करते हुए गिल ने 47 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. अब गिल ने शुरुआती तीन मैचों में फ्लॉप होने को लेकर बात की. 


गिल ने चौथे मैच के बाद साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह से बातचीत के दौरान शुरुआती तीन टी20 मैचों की फॉर्म पर बात की. गिल ने कहा, “पहले तीन मैचों में मैं 10 रन भी नहीं बना पाया था, आज विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए इसका फायदा उठाना चाहता था. फिर जब मुझे अच्छी शुरुआत मिली तो हम बस इसे खत्म करना चाहता था.”


भारतीय बल्लेबाज़ ने आगे कहा, “टी20 फॉर्मेट ऐसा ही है. जब आपके पास 3-4 मैच होते हैं जहां एक अच्छा शॉट फील्डर द्वारा पकड़ा जाता है, और आप तेजी से रन बनाने पर नजर रखते हैं, तो आपके पास ज्यादा सोचने का समय नहीं होता है. अपनी मूल बातों पर जाना ज़रूरी है. आप बस यह देखिए कि जब आप लगातार रन बना रहे थे तो आपका टेम्पलेट क्या था. आपको पहचानना होगा कि क्या आप कोई गलती कर रहे हैं. मुझे लगा कि मैं तीन मैचों में से किसी में भी गलती नहीं कर रहा था. लेकिन मैं अपनी शुरुआत को गोल में तब्दील नहीं कर सका.”


ओपनिंग पर गिल और जयासवाल ने मचाया धमाल


बता दें कि चौथे टी20 में मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज़ 1 विकेट पर गंवाकर 17 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए ओपनिंग आए यशस्वी जयासवाल और शुभमन गिल ने 165 रनों की साझेदारी की. मैच में गिल ने 77 और जयासवाल ने 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84* रनों की पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


Kohli And Babar: पहली बार कब मिले थे कोहली और बाबर और क्या हुई थी बात? पढ़ें विराट ने किया खुलासा